scriptनाकाबंदी तोड़ भागे बजरी लदे ट्रक को 45 किमी पीछा कर पकड़ा | The truck loaded with gravel which broke the blockade was caught after chasing it for 45 km | Patrika News
क्राइम

नाकाबंदी तोड़ भागे बजरी लदे ट्रक को 45 किमी पीछा कर पकड़ा

मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर सुबह नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक भाग निकला। जिस पर पुलिस ने ट्रक को पीछा किया। ट्रक यूपी बॉर्डर बरैठा चौकी से भी निकल कर आगरा जिले में प्रवेश कर गया। हाइवे पर सैंया टोल नाके पर ट्रक चालक बैरियर तोडकऱ कर आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ गया। लगातार पीछा कर पुलिस ने उसे आखिर में आकोला के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया।

धौलपुरJan 21, 2025 / 06:48 pm

Naresh

नाकाबंदी तोड़ भागे बजरी लदे ट्रक को 45 किमी पीछा कर पकड़ा Truck loaded with gravel that broke the blockade and was caught after chasing it for 45 km
– आगरा जिले के आकोला कस्बे के पास चालक ट्रक छोडकऱ भाग निकला

– मनियां थाना प्रभारी ने वाहन का किया पीछा

धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर सुबह नाकाबंदी के दौरान एक बजरी लदा ट्रक भाग निकला। जिस पर पुलिस ने ट्रक को पीछा किया। ट्रक यूपी बॉर्डर बरैठा चौकी से भी निकल कर आगरा जिले में प्रवेश कर गया। हाइवे पर सैंया टोल नाके पर ट्रक चालक बैरियर तोडकऱ कर आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ गया। लगातार पीछा कर पुलिस ने उसे आखिर में आकोला के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। जबकि चालक मौके से भाग निकला। वहीं, ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार सवार भी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक का करीब 45 किलोमीटर तक पीछा किया।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक में चोरीछिपे बजरी आगरा की तरफ ले जाई जा रही है। जिस पर पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की। इस बीच आए संदिग्ध ट्रक के चालक ने नाकाबंदी को तोड़ दिया और भाग निकला। थाना प्रभारी ने मय जाब्ते ट्रक को पीछा किया और वह बरैठा चौकी से भी तेज रफ्तार में यूपी सीमा में भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा। वहीं, इस दौरान ट्रक के पीछे माफिया की एस्कॉर्ट कार ने पुलिस गाड़ी को साइड नहीं दी। लेकिन पुलिस ने पीछा जारी रखा। ट्रक आगे मथुरा बाइपास फ्लाईओवर पर चढ़ कर मलपुरा थाना सीमा में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे आकोला कस्बे के पास पकड़ लिया। लेकिन चालक पहले ही उतर कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें वांछित को शामिल किया है।
सैंया पर टोल नाके का तोड़ा बैरियर

ट्रक का पीछा करने के बाद चालक ने आगरा के सैंया पर स्थित टोल प्लाजा पर भी वाहन नहीं रोका। चालक बैरियर को तोडकऱ आगे भाग निकला। जिस पर मनियां पुलिस ने उसका पीछा जारी रखा। हालांकि, टोल प्लाजा घटना के समय सामने की तरफ कोई वाहन नहीं था, जिससे हादसा होने से टल गया।

Hindi News / Crime / नाकाबंदी तोड़ भागे बजरी लदे ट्रक को 45 किमी पीछा कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो