scriptहाइवे पर लावारिस मिले डामर, डीजल और काले तेल के ड्रम | Drums of asphalt, diesel and black oil found abandoned on the highway | Patrika News
धौलपुर

हाइवे पर लावारिस मिले डामर, डीजल और काले तेल के ड्रम

डीएसटी टीम के साथ मनियां थाना पुलिस ने हाइवे पर अवैध रूप से रखे हुए डामर, डीजल और काले तेल के ड्रमों को जब्त किया है। संदिग्ध अवस्था में ड्रम मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त करते हुए ड्रमों के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है।

धौलपुरDec 08, 2024 / 05:37 pm

Naresh

हाइवे पर लावारिस मिले डामर, डीजल और काले तेल के ड्रम Drums of asphalt, diesel and black oil found unclaimed on the highway
– पुलिस ने किए जब्त

dholpur,.. डीएसटी टीम के साथ मनियां थाना पुलिस ने हाइवे पर अवैध रूप से रखे हुए डामर, डीजल और काले तेल के ड्रमों को जब्त किया है। संदिग्ध अवस्था में ड्रम मिलने पर पुलिस ने उन्हें जब्त करते हुए ड्रमों के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाइवे किनारे अवैध रूप से डामर, डीजल और काले तेल का व्यापार कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर पुलिस को सात डीजल, पांच डामर और 12 काले तेल के ड्रम मिले। जिस पर पुलिस ने आसपास ड्रमों की मालिकों की भी तलाश की। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर ड्रमों के मालिक के ना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। सडक़ किनारे सुनसान हालत में मिले ड्रमों को लेकर पुलिस उनके मालिकों की तलाश कर रही है। जिनके सामने आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Dholpur / हाइवे पर लावारिस मिले डामर, डीजल और काले तेल के ड्रम

ट्रेंडिंग वीडियो