गत 9 जून को धौलपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर राजस्थान के बाडमेर जिले के बायतू कस्बे के मातासर गांव निवासी रेखाराम मेघवाल की प्रेरणादायी पोस्ट की थी, जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया। धौलपुर पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से एक प्रेरणादायक कहानी रेखाराम मेघवाल की शेयर करते हुए धौलपुर पुलिस ने बताया कि जब रीट लेवल 2 गणित विज्ञान का परिणाम आया, तब रेखाराम मेघवाल सीमेंट की बोरियां ढो रहे थे। ट्वीट में लिखा कि द्मआखिर मेहनत कभी बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
सोशल मीडिया पर पसंद किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रेखाराम की पीठ थपथपाई और 9 जून को धौलपुर पुलिस के शेयर किए ट्वीट पर अभी तक करीब 7 हजार के करीब लाइक्स आ चुके है एवं एक हजार से ज्यादा यूजर्स री ट्वीट कर चुके हैं। इस पोस्ट के बाद ट्वीटर पर धौलपुर पुलिस की इस प्रेरणादायी पोस्ट के लिए भी कई यूजर्स ने सराहना की है। एक यूजर्स ने लिखा है कि सरकारी हैंडल से किसी गरीब मजदूर कि सफलता की सराहना करने एवं गरीब मजदूर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए धौलपुर पुलिस का दिल से धन्यवाद करता हूं।
हादसे में चली गई थी कांस्टेबल की जान, अब 2 छोटे बच्चों के लिए पुलिसवालों ने चलाई ऐसी मुहीम, आप भी करेंगे सलाम
सोशल मीडिया पर एक्टिव है पुलिस
प्रदेश में पिछले कुछ समय से राजस्थान पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई है। यहां धौलपुर पुलिस भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडल्स फेसबुक, ट्विटर और इन्स्ट्राग्राम आदि पर एक्टिव बनी हुई है। धौलपुर पुलिस के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का सबसे बड़ा फायदा पिछले साल 26 मई 2022 को देखने को मिला, जब बाड़ी कस्बे में एक युवक कृष्णा कुशवाह की पुलिस की पिटाई से मौत की अफवाह से लोगों में आक्रोश फैल गया था। बाड़ी में पथराव और रोड जाम शुरू हो गया लेकिन तत्कालीन एसपी नारायण टोगस ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर कृष्णा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किया। जिस पर बाद में मामला शांत हो गया।
18 सेकेण्ड में दिया जवाब
धौलपुर पुलिस सोशल मीडिया पर आमजन की शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया दे रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में धौलपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स को संचालित करने वाले कर्मी राघवेन्द्र सिंह ने धौलपुर पुलिस द्वारा ट्विटर पर हेल्प डेस्क पर मात्र 18 सेकेण्ड में जवाब देकर प्रदेश में सबसे कम समय में रिप्लाई का रिकार्ड कायम किया है।