जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि 23 अप्रेल 2024 को सुनील कुमार पुत्र साहबराम निवासी वार्ड 17, गांव पक्का सारणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसे मोबाइल फोन में टेलीग्राम एप पर किसी अनजान मोबाइल नम्बर से मैसेज आया। उसमें कॉलेज के सहपाठी लडक़े की फोटो लगी हुई थी। उसने टेलीग्राम एप पर बातचीत की एवं कॉलेज साथी समझ कर अपनी जानकारी शेयर कर दी। उक्त व्यक्ति ने ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिदिन 2 से 3 लाख रुपए कमाने व लग्जरी लाइफ स्टाइल के सपने दिखाकर लगभग एक माह तक उसके बैंक खाते से फ्रॉडर के विभिन्न खातों में 94 लाख 70 हजार 300 रुपए जमा करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व परिवादी की राशि रिफंड करवाने को लेकर टीम को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए।
जांच दल ने साइबर ठग गिरोह की ओर से उपयोग में लिए गए पीएनबी के संदिग्ध करंट बैंक खाता सुधीर इन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव के खाताधारक सुधीर यादव (34) पुत्र कल्याणसिंह यादव निवासी आरएसी कैम्प के पास, कायस्थ पाडा पीएस निहालगंज जिला धौलपुर व उसके मुख्य सहयोगी व खाते को उपयोग में लेने वाले दंत चिकित्सक आनन्द सोनी (39) पुत्र बलवीरसिंह सोनी दतक पुत्र सन्तोष सोनी निवासी विवेकानन्द स्कूल, तलैया रोड धौलपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों का रिमाण्ड प्राप्त कर उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी अरशद अली ने बताया कि इस प्रकरण में परिवादी सुनील सहारण के खाते में 10 लाख रुपए की राशि रिफण्ड करवाई जा चुकी है। शेष रकम की रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रकरणों का खाता पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल खाते को साइबर पुलिस पोर्टल व जेएमआईएस पोर्टल पर चेक किया तो उसके विरुद्ध महाराष्ट्र में 9ए तेलंगाना में 7, आन्ध्र प्रदेश में 6, कनार्टक में 5ए तमिलनाडू में 4, राजस्थान में 3, केरल में 3, उत्तर प्रदेश में 2, जम्मू कश्मीर में 2, दिल्ली में 2, गुजरात में 2, हरियाणा में 1, पंजाब में 1, पश्चिम बंगाल में 2, ओडिशा में 1, छतीसगढ़ में 1 सहित कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण दर्ज होने की बात सामने आई। इनमें साइबर ठगी की कुल राशि 10 करोड़ 1 लाख 80 हजार 865 रुपए है।