scriptपूर्व विधायक के सरेंडर करने के 5 मिनट बाद पहुंची पुलिस | dholpur | Patrika News
धौलपुर

पूर्व विधायक के सरेंडर करने के 5 मिनट बाद पहुंची पुलिस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार शाम बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने यहां कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को पूर्व विधायक के कोर्ट पहुंचने की जैसे ही सूचना मिली तो वह करीब पांच मिनट बाद भारी पुलिस कोर्ट परिसर पहुंच गया।

धौलपुरNov 21, 2024 / 09:20 pm

rohit sharma

धौलपुर. अस्पताल के पास पुलिस जीप में बैठते पूर्व विधायक।

धौलपुर. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार शाम बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने यहां कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को पूर्व विधायक के कोर्ट पहुंचने की जैसे ही सूचना मिली तो वह करीब पांच मिनट बाद भारी पुलिस कोर्ट परिसर पहुंच गया। कोर्ट के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश पर पुलिस ने उन्हें अपनी निगरानी में ले लिया। इसके बाद पुलिस कोर्ट परिसर से पैदल ही लेकर चलने गई। पुलिस ने उन्हें जगन चौराहे से होते हुए पुराने अस्पताल तक लेकर गई। यहां पर उन्हें पुलिस जीप में बैठा दिया और जिला कारागार ले गए। कोर्ट से पुराने अस्पताल तक ले जाने के दौरान काफी गहमा-गहमी रही। इस दौरान शहर के तीनों थानों का जाब्ता और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
समर्थकों से मिलाया हाथ, हाथ जोडकऱ निकले

कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचने पर पूर्व विधायक मलिंगा से कई लोग मिले। कुछ लोगों ने उनसे हाथ भी मिलाया। इस दौरान उनके समर्थक और अन्य लोग बाहर खड़े होकर कोर्ट से निकलने का इंतजार करते दिखे। कोर्ट के जेसी करने पर पुलिस उन्हें अपने घेरे में ले लिया। कोर्ट से निकलते समय उन्होंने बीच में कुछ लोगों को हाथ जोडकऱ अभिनंदन किया।
कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर भाजपा में हुए शामिल

गत विधानसभा चुनाव में अंतिम समय में कांग्रेस ने गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट का काट दिया था। जिस पर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और पार्टी ने उन्हें बाड़ी से भाजपा प्रत्याशी खड़ा कर दिया। हालांकि, वे बसपा प्रत्याशी से चुनाव हार गए।
121 उपभोक्ताओं को नोटिस, विद्युत निगम का 2 करोड़ बकाया

सैपऊ उपखंड स्थित विद्युत विभाग सहायक अभियंता कार्यालय से 121 पीडीसी विद्युत उपभोक्ताओं को ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस जारी किए हैं। जिन पर करीब 2 करोड रुपए की विद्युत राशि बकाया है। सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया विद्युत विभाग ने लंबे समय से बकाया चल रही राशि की वसूली को लेकर ईयूडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत करीब 121 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं जिन्हें 31 नवंबर तक बकाया राशि जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। अगर उपभोक्ता राशि जमा नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति की नीलामी कर विभाग अपनी राशि की भरपाई करेगा। वहीं राज्य सरकार ने 31 दिसम्बर 2023 से पूर्व सभी श्रेणी के कटे हुए विद्युत कनेक्शन की मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर बिजली उपभोक्ता को ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान कर बड़ी राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना प्रारंभ की गई है इस योजना के अन्तर्गत राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों में 31 दिसंबर 2023 से पूर्व कटे सभी श्रेणी के कनेक्शन पर मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज एवं पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। साथ ही नियमित उपभोक्ता जिनके बिल में कोई त्रुटि या रीडिंग में गड़बड़ी है वो भी अपना बिल सहायक अभियंता कार्यालय में आकर सुधार करवाकर जमा करवा सकते है। सभी उपभोक्ता इस महीने अंतिम तिथि 31नवम्बर 2024 तक बकाया बिल जमा कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कटे हुए जोड़े जाएंगे कृषि कनेक्शन

कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शन कृषि नीति के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार जोड़े जाएंगे। जबकि अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं के कनेक्शन टीसीओएस 2021 के प्रावधानों के अनुसार जोड़े जाएंगे। संबंधित उपभोक्ता को सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। सहायक अभियंता चौधरी ने बताया योजना अवधि में बिजली की बकाया राशि बिना ब्याज व पेनल्टी के जमा करवाने की सरकार द्वारा दी गई सुविधा का उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। 31 नवम्बर के बाद कनेक्शन डीसी कर मीटर और ट्रांसफार्मर उतरने की कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार राशि जमा कराने पर ही कनेक्शन पुन जोड़े जाएंगे।

Hindi News / Dholpur / पूर्व विधायक के सरेंडर करने के 5 मिनट बाद पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो