धौलपुर में सोशल मीडिया पर छाया करौली एसपी-विधायक का विवाद
धौलपुर. करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर टोडाभीम कांग्रेस विधायक पीआर मीणा की ओर से अनर्गल आरोप लगाने बाद से ही करौली जिले में ही नहीं, बल्कि धौलपुर में भी सामाजिक संगठन सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठन उनके पक्ष में सोशल
धौलपुर•Oct 18, 2021 / 07:55 pm•
Naresh
धौलपुर में सोशल मीडिया पर छाया करौली एसपी-विधायक का विवाद
धौलपुर में सोशल मीडिया पर छाया करौली एसपी-विधायक का विवाद कई संगठनों ने विधायक के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन धौलपुर. करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा पर टोडाभीम कांग्रेस विधायक पीआर मीणा की ओर से अनर्गल आरोप लगाने बाद से ही करौली जिले में ही नहीं, बल्कि धौलपुर में भी सामाजिक संगठन सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठन उनके पक्ष में सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं। यहां तक खुद जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर उनके पक्ष में ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’ लिख कर समर्थन किया है। उल्लेखनीय है कि मृदुल कच्छावा इससे पूर्व धौलपुर में पुलिस अधीक्षक रहे हैं। विधायक की निंदा, सीएम को भेजा ज्ञापन
बाड़ी. करौली एसपी मृदुल कच्छावा पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों पर सोमवार को अग्रवाल फाउंडेशन पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया कि पुलिस अधीक्षक ने करौली जिले में तमाम ऑपरेशन चलाकर अपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया है। टोडाभीम विधायक पीआर मीणा द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने विधायक के बयान की निंदा की है। ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष अंशुल गर्ग, सचिव अशोक कुमार गोयल, उपाध्यक्ष अश्वनी गोयल, रवि मोदी, अमन गर्ग, अतुल कुमार मंगल, कान्हा शर्मा, शुभम भारद्वाज सहित अन्य समाजों के लोग भी उपस्थित रहे। राजाखेड़ा. करौली एसपी मृदुल कच्छावा के समर्थन में राजाखेड़ा में मुख्यमंत्री एवं डीजीपी के नाम एसडीएम राजाखेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान लोकेंद्र चौहान,सोनू बांकुरे, अमित शर्मा, मनोज राघव, रामकिशोर रावत, निशांत राघव, धर्मेन्द्र वर्मा, जीतू राघव, नीटू उदैनियां, अशोक वर्मा, राजकुमार, गोल्डी, राज चौरसिया, तेजपाल, लोटन कुशवाह, दुष्यंत, कृष्णा गोस्वामी, सज्जन खान, कल्लू, हिमांशु झा, राजपाल, आशू सविता, अभिषेक, शिशुपाल सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
Hindi News / Dholpur / धौलपुर में सोशल मीडिया पर छाया करौली एसपी-विधायक का विवाद