धौलपुर. राजस्थान का पर्यटन क्षेत्र में अपना नाम है और यहां प्रत्येक जिले में पर्यटकों के लिए भ्रमण के लिए कई स्थल हैं। धौलपुर जिले में भी कई ऐतिहासिक स्थल हैं। इसमें चंबल नदी पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है लेकिन विंटर सीजन शुरू हुए कई दिन गुजरने के बाद भी नगर परिषद अभी तक चंबल सफारी शुरू नहीं कर पाई है। उधर, केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी दो दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे और उन्होंने दल-बल के साथ चंबल सफारी का आनंद लिया। प्रशासन की ओर से वीआईपी को सुविधा मिल जाती है लेकिन आमजन अभी तक इससे दूर बना हुआ है।
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने प्रवास के दूसरे दिन अपने काफिले के साथ चम्बल तट पहुंचे और सफारी बोट में सवार होकर नदी में रेलवे ब्रिज तक आनंद उठाया। उन्होंने घडिय़ाल एवं विदेशी पक्षियों के कलरव के दृश्य का लुत्फ उठाया। चम्बल सफारी का अवलोकन करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिले में पर्यटन की विपुल सम्भावनाएं हैं। उन्होने कहा कि चंबल सफारी पर्यटकों के लिए काफी लुभावनी है। इसको और अधिक विकसित करने के प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ सीईओ जिला परिषद एएन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह, प्रोटोकॉल अधिकारी अल्का श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।
एमपी कूट रहा चांदी नगर परिषद चंबल सफारी शुरू नहीं करने पर पर्यटक मध्यप्रदेश सीमा में सफारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय प्रशासन को अच्छी आमदनी भी हो रही है और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन धौलपुर सीमा में पहुंचने वाले पयर्टक मायूस होकर लौट रहे हैं।