अलसुबह हुआ हादसा ( road accident in rajasthan ) जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के धिमश्री गांव के रहने वाले 4 दर्जन से अधिक श्रद्धालु बीती रात अपने गांव से करौली जिले की मां कैला माता मंदिर पर माता की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जा रहे थे तभी अलसुबह डोमपुरा के पास कैंटर गाड़ी के आगे दो भैंसे आ जाने के कारण कैंटर उनसे टकरा गया और उसमें सवार 30 लोग घायल हो गए।
घायलों की हालत खतरे बाहर भैंसों के सामने आ जाने से अचानक अनियंत्रित हुई कैंटरा गाड़ी की टक्कर से दोनो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद सरमथुरा थाना पुलिस के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सरमथुरा चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों की मानें तो सभी घायलों की हालत खतरे बाहर बताई जा रही है। लेकिन घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।