शरद मेला की बोली के लिए सुबह से ही नगर परिषद सभागार में कुछ ठेकेदार पहुंच गए थे। इन्होंने संबंधित प्रक्रिया पूर्ण की और उसके बाद सभागार में बोली की कार्रवाई शुरू की गई। शरद मेला के लिए अलग-अलग व्यापारियों ने बोली लगाई। जिसमें अंत में 83.11 लाख रुपए की बोली छूटी। प्रक्रिया के दौरान नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, अधिशासी अभियंता बृजमोहन अग्रवाल समेत अन्य कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बता दें कि बोली प्रक्रिया से नगर परिषद को लाभ हुआ है। बीते साल शरद मेले से परिषद की आय करीब 44 लाख रुपए हुई थी। वहीं, मेले में लाइट व्यवस्था ठेकेदार अपने स्तर पर करेगा। मेले की न्यूनतम सरकारी आरक्षित राशि 50 लाख रुपए रखी गई थी।
अब 10 नवम्बर से शुरू होगा मेला शरद मेला अब 10 नवम्बर से शुरू होकर जो 9 दिसम्बर तक चलेगा। हालांकि, बता दें कि मेला आयोजन को लेकर डंडा पहले ही गढ़ चुका है। वैसे मेला शरद पूर्णिमा पर शुरू होता था लेकिन यह धीरे-धीरे दीवाली तक पहुंच गया। इस दफा ठेका प्रक्रिया पर मेले देने के चलते इसमें खासी देरी हुई है।