scriptसावन में इन मंत्रों को जपने से शिव पार्वती करते हैं हर इच्छा पूरी | shivji mantra in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

सावन में इन मंत्रों को जपने से शिव पार्वती करते हैं हर इच्छा पूरी

सावन में इन मंत्रों को जपने से शिव पार्वती करते हैं हर अच्छा पूरी

Aug 04, 2018 / 05:55 pm

Shyam

shivji mantra

सावन में इन मंत्रों को जपने से शिव पार्वती करते हैं हर अच्छा पूरी

शिवजी की महिमा से सारे हिन्दू शास्त्र भरे हुये हैं और सभी में अलग अलग तरीके से भगवान शंकर की पूजा उपासना के बारे में बताया गया हैं । विशेषकर शिवमहापुराण और शास्त्रों में शिवजी के अनेक ऐसे मंत्र बताएं गये है जिनको अपनाकर व्यक्ति अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर सकता हैं ।

 

1- सावन के पावन माह में शिवलिंग को प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि और नौकरी में तरक्की मिलती हैं ।

2- सावन मास में सोमवार को दिन स्फटिक के शिवलिंग को शुद्ध गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक करन धूप-दीप जलाकर शिव मंत्रों का जप करने से समस्त बाधाओं का नाश होता है ।

3- सावन मास की पूजा से भोलेनाथ शिवशंकर और माता पार्वती दोनों ही शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।

 

4- शिव जी का पूरा परिवार, गण और अवतार इस मास में प्रसन्न मुद्रा में वरदान देते हैं इसलिए सावन मास का पूरा लाभ हर किसी को उठाना चाहिए ।

5- बीमारी से परेशान होने पर और प्राणों की रक्षा के लिए इस सावन में महामृत्युंजय मंत्र का जप रुद्राक्ष की माला से ही करें । इस मंत्र दिखने के प्रभाव में अत्यंत चमत्कारी हैं ।

 

मंत्र इस प्रकार है-

 

महामृत्युंजय मंत्र

।। ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ ।।

 

शिवजी के अन्य रामबाण मंत्र

 

।। ॐ नमः शिवाय ।।

।। ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ॐ ।।

6- महिलाएं सुख-सौभाग्य के लिए भगवान शिव की पूजा करके गाय के दुग्ध की धारा से अभिषेक करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें ।

 

मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ ।।

 

7- लक्ष्मी अपने श्री स्वरूप में अखंड रूप से केवल भगवान शिव की कृपा से ही जीवन में प्रकट हो सकती हैं । अखंड लक्ष्मी प्राप्ति हेतु इस मंत्र को प्रतिदिन 1100 बार चंदन, स्फटिक या रूद्राक्ष की माल से जप करें ।

 

मंत्र- ।। ॐ श्रीं ऐं ॐ ।।

 

8- जिनके विवाह में देरी हो रही हो वे शीघ्र विवाह के लिए इस मंत्र का जप करने साथ भगवान शिव एवं माता पार्वती दोनों की ही पूजा करें ।

 

मंत्र – ॐ हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ।
तथा मां कुरु कल्याणी कान्तकांता सुदुर्लभाम ।।

 

9- पूरे घर परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना से इस मंत्र का जप 108 बार प्रतिदिन करें ।

 

मंत्र- ।। ॐ साम्ब सदा शिवाय नम: ।।

shivji mantra

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / सावन में इन मंत्रों को जपने से शिव पार्वती करते हैं हर इच्छा पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो