पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि कात्यायन ने एक बार देवी दुर्गा की कठोर तपस्या की थी। ऋषि की तपस्या से देवी दुर्गा प्रसन्न हुईं और उनके सामने प्रकट होकर दर्शन दी। देवी ने ऋषि कात्यायन से कहा कि वत्स मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं, वर मांगों।
स्कंदपुराण के अनुसार, कालांतर में कात्यायन ऋषि कोसी तट पर रहते थे और स्नान ध्यान करके मां भगवती की आराधना करते थे।
•Oct 03, 2019 / 11:22 am•
Devendra Kashyap
Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / इस ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर मां भगवती बन गईं थी इनकी बेटी