— शनिवार को देर तक न सोएं। ऐसा करने पर भाग्य कमजोर हो सकता है। इसलिए शनिवार को हर हाल में सुबह जल्दी उठें और शनि देव की आराधना करें। इससे धीरे धीरे आपका दुर्भाग्य दूर होगा और सौभाग्य जागने लगेगा।
— शनिवार के दिन कभी भी किसी पर गुस्सा न करें।
— शनिवार के दिन किसी भी हाल में काले कुत्ते को न मारें या तंग न करें। ऐसा करने पर शनि देव की नाराजगी से समाज में अपमान सहना पड़ सकता है।
— शनिवार को सरसों का तेल न खरीदें।
— इस दिन चमड़े की चीजें भी नहीं खरीदें। ऐसा करने से आपके बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं।
— शनिवार को किसी जरूरतमंद की सहायता जरूर करें।
— इस दिन घर आए अतिथि का सत्कार करें और गरीबों को अन्न दान करें।
— इन उपायों के करने से शनि प्रसन्न होंगे। धीरे धीरे आपका भाग्य जागेगा और शनि पीड़ा से भी मुक्ति मिल जाएगी।