scriptमां गायत्री की यह स्तुति किसी चमत्कार से कम नहीं, तुरंत ही इच्छाएं पूरी होने लगती हैं | maa gayatri chalisa in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

मां गायत्री की यह स्तुति किसी चमत्कार से कम नहीं, तुरंत ही इच्छाएं पूरी होने लगती हैं

मां गायत्री की यह स्तुति किसी चमत्कार से कम नहीं, तुरंत ही इच्छाएं पूरी होने लगती हैं

Jan 12, 2019 / 05:11 pm

Shyam

maa gayatri chalisa

मां गायत्री की यह स्तुति किसी चमत्कार से कम नहीं, तुरंत ही इच्छाएं पूरी होने लगती हैं

चारों वेद में मां गायत्री और उनकी दिव्य शक्तियों के बारे में बार बार उल्लेख किया गया हैं की शरण में आने वाले साधकों के जीवन की सभी इच्छाएं मां गायत्री पूरी कर देती हैं, कोई भी इनके दर से कभी खाली नहीं लौटता । अथर्ववेद के अनुसार मां के मंत्र का जप या गायत्री चालीसा का पाठ करने वाले को ये सात चीजे- आयु, प्राण, प्रजा, पशु, कीर्ति, धन एवं ब्रह्मवर्चस आदि स्वतः ही मिलने लगती हैं । मां गायत्री का चालीसा का पाठ जो कोई भी नियमित करता उसके चारों ओर एक रक्षा कवच का निर्माण होता हैं और मां विपत्तियों के समय उसकी रक्षा करती हैं, साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी कर देती हैं ।


।। अथ श्री गायत्री चालीसा ।।
॥ दोह ॥
ह्रीं, श्रीं क्लीं मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड ।
शान्ति कान्ति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड ॥
जगत जननी, मंगल करनि, गायत्री सुखधाम ।
प्रणवों सावित्री, स्वधा, स्वाहा पूरन काम ॥

 

॥ चौपाई ॥

भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी, गायत्री नित कलिमल दहनी ।
अक्षर चौबीस परम पुनीता, इनमें बसें शास्त्र, श्रुति गीता ।।
शाश्वत सतोगुणी सत रूपा, सत्य सनातन सुधा अनूपा ।
हंसारूढ श्वेताम्बर धारी, स्वर्ण कान्ति शुचि गगन-बिहारी ।।
पुस्तक , पुष्प,कमण्डलु, माला, शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला ।
ध्यान धरत पुलकित हित होई, सुख उपजत दुःख दुर्मति खोई ।।
कामधेनु तुम सुर तरु छाया, निराकार की अद्भुत माया ।
तुम्हरी शरण गहै जो कोई, तरै सकल संकट सों सोई ।।

सरस्वती लक्ष्मी तुम काली, दिपै तुम्हारी ज्योति निराली ।
तुम्हरी महिमा पार न पावैं, जो शारद शत मुख गुन गावैं ॥
चार वेद की मात पुनीता, तुम ब्रह्माणी गौरी सीता ।
महामन्त्र जितने जग माहीं, कोउ गायत्री सम नाहीं ।।
सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै, आलस पाप अविद्या नासै ।
सृष्टि बीज जग जननि भवानी, कालरात्रि वरदा कल्याणी ।।
ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते, तुम सों पावें सुरता तेते ।
तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे, जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे ।।

 

maa gayatri chalisa

महिमा अपरम्पार तुम्हारी, जय जय जय त्रिपदा भयहारी ।
पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना, तुम सम अधिक न जगमे आना ।।
तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा, तुमहिं पाय कछु रहै न कलेशा ।
जानत तुमहिं तुमहिं ह्वैजाई, पारस परसि कुधातु सुहाई ।।
तुम्हरी शक्ति दिपै सब ठाई, माता तुम सब ठौर समाई ।
ग्रह नक्षत्र ब्रह्माण्ड घनेरे, सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे।।
सकल सृष्टि की प्राण विधाता, पालक पोषक नाशक त्राता ।
मातेश्वरी दया व्रत धारी, तुम सन तरे पातकी भारी ।।

 

जापर कृपा तुम्हारी होई, तापर कृपा करें सब कोई ।
मन्द बुद्धि ते बुधि बल पावें, रोगी रोग रहित हो जावें ।।
दरिद्र मिटै कटै सब पीरा, नाशै दुःख हरै भव भीरा ।
गृह क्लेश चित चिन्ता भारी, नासै गायत्री भय हारी ।।
सन्तति हीन सुसन्तति पावें, सुख संपति युत मोद मनावें ।
भूत पिशाच सबै भय खावें, यम के दूत निकट नहिं आवें ।।
जो सधवा सुमिरें चित लाई, अछत सुहाग सदा सुखदाई ।
घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी, विधवा रहें सत्य व्रत धारी ।।

 

जयति जयति जगदम्ब भवानी, तुम सम ओर दयालु न दानी ।
जो सतगुरु सो दीक्षा पावें, सो साधन को सफल बनावें ।।
सुमिरन करे सुरूचि बड़भागी, लहै मनोरथ गृही विरागी ।
अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता, सब समर्थ गायत्री माता ।।
ऋषि , मुनि , यती, तपस्वी, योगी, आरत, अर्थी, चिन्तित, भोगी ।
जो जो शरण तुम्हारी आवें, सो सो मन वांछित फल पावें ।।
बल , बुद्धि, विद्या, शील स्वभाउ, धन, वैभव, यश, तेज, उछाउ ।
सकल बढें उपजें सुख नाना, जे यह पाठ करै धरि ध्याना ।।

 

॥ दोहा ॥

यह चालीसा भक्ति युत, पाठ करै जो कोई ।
तापर कृपा, प्रसन्नता, गायत्री की होय ॥

॥ इति श्री गायत्री चालीसा ॥

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / मां गायत्री की यह स्तुति किसी चमत्कार से कम नहीं, तुरंत ही इच्छाएं पूरी होने लगती हैं

ट्रेंडिंग वीडियो