पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से अपार शक्ति तो मिलती ही है, इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। खासकर कार्तिक महीने में सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। माना जाता है कि शिव को मनाने के लिए यह शुभ अवसर होता है।
माना जाता है कि कार्तिक महीने के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से शारीरिक रोग, पारिवारिक झगड़े, पैसों की टेंशन से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा कुंवारी कन्याओं द्वारा पूजा करने से उन्हें शिव जैसा वर मिलता है औक शादी में कोई अड़चन नहीं आती है।
कार्तिक सोमवार को ऐसे करें शिव की पूजा कार्तिक सोमवार के दिन स्नान करने के बाद किसी भी शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग को दूध से स्नान कराएं। इसके बाद चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं। फिर भगवान शिव की आरती करें और नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
भूलकर भी यह गलती ना करें ध्यान रहे कि भगवान शिव की पूजा करते वक्त ताजा दूध का ही इस्तेमाल करें। इसके अलावा भगवान शिव पर हल्दी न चढ़ाएं। साथ ही झूठ बोलने से भी बचें। अगर आप इनमें से कोई भी एक गलती कर दी तो आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा।