scriptइस काम को एक दिन के लिए भी भूले तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा जगन्नाथ मंदिर, जानें रहस्य | Jagannath Mandir Puri Secret Jagannath Temple jagannath ji story shri krishna heart story shri krishna heart in jagannath temple flag change mistake can temple to be closed | Patrika News
धर्म-कर्म

इस काम को एक दिन के लिए भी भूले तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा जगन्नाथ मंदिर, जानें रहस्य

Jagannath Mandir: जगन्नाथ मंदिर हिंदुओं के चार धामों में से एक है। मान्यता है कि प्रत्येक हिंदू को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इन चारों धामों की यात्रा करनी चाहिए। इससे भगवान का आशीर्वाद मिलता है, संसार में सुख, शांति समृद्धि के बाद मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। लेकिन किंवदंतियां कहती हैं एक ऐसा काम है जिसे अनजाने में भी भूले तो जगन्नाथ मंदिर 18 साल के लिए बंद हो सकता है। आइये जानते हैं जगन्नाथ मंदिर के रहस्य (Jagannath Mandir Puri Secret) …

भोपालJul 09, 2024 / 04:40 pm

Pravin Pandey

Jagannath Mandir Puri Secret

जगन्नाथ मंदिर पुरी रहस्य

जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Mandir Puri)

ओडिशा के पुरी शहर में चार लाख वर्ग फुट क्षेत्र में जगन्नाथ मंदिर फैला है, मंदिर का गर्भगृह 65 मीटर ऊंचे चबूतरे पर स्थापित है, जहां मुख्य मंदिर के अलावा 120 छोटे-बड़े मंदिर हैं। इनमें विमला मंदिर और महालक्ष्मी मंदिर प्रमुख है। मुख्य गर्भगृह के शीर्ष पर नील चक्र स्थापित है और उस पर ध्वज लहराता है। यह जगन्नाथ मंदिर कलिंग राज्य की शैली में बना है जो बाहरी दीवार मेघनंदा से घिरा हुआ है। मुख्य मंदिर की दीवार को कुर्म भेद्य दीवार के नाम से जाना जाता है। मंदिर के चार दिशाओं में चार द्वार हैं, जिसमें सिंहद्वार मुख्य हैं। इस मंदिर से जुड़ी कई किंवदतियां प्रचलित हैं, आइये जानते हैं जगन्नाथ मंदिर के रहस्य और किंवदंतियां …

इसलिए भगवान जगन्नाथ की आंखें होती हैं बड़ी (Jagannathji Eyes)

अक्सर कई भक्त लोगों से सवाल पूछते हैं कि भगवान जगन्नाथ की आखें बड़ी क्यों होती हैं। इस सवाल का जवाब भगवान श्रीकृष्ण और माता रोहिणी की कथा से जुड़ा है। किंवदंतियों के अनुसार जब माता रोहिणी द्वारकावासियों को श्रीकृष्ण की रासलीला की कहानियां सुना रही थीं तो शर्म के मारे कृष्ण जी की आंखें बड़ी-बड़ी हो गईं। इसी कारण इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ की आंखें बड़ी-बड़ी हैं।
ये भी पढ़ेंः

Jagannath Puri: इस मंदिर में बेड़ी में बांधे गए हैं हनुमानजी, जानें पूरी रहस्यमयी कहानी



झंडा नहीं बदला तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Ji Flag)

जगन्नाथ मंदिर का झंडा भी महत्वपूर्ण है, यह झंडा हमेशा वायु की विपरीत दिशा में लहराता रहता है। साथ ही इसे हर दिन बदला जाना जरूरी है वर्ना मंदिर 18 वर्षों तक के लिए बंद हो जाएगा।

हनुमानजी करते हैं रक्षा

जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी किंवदंती के अनुसार समुद्र से भगवान के इस मंदिर की रक्षा हनुमानजी करते हैं। मान्यता है कि प्राचीनकाल में जब जगन्नाथ मंदिर बना तो भगवान जगन्नाथ ने हनुमानजी को मंदिर की रक्षा के लिए समुद्र किनारे नियुक्त कर दिया। हालांकि वे अक्सर दर्शन करने के लिए नगर में आ जाते थे, इस पर श्रीकृष्णजी ने उन्हें समुद्र किनारे बेड़ी से बांध दिया। यहीं बेड़ी हनुमान मंदिर है।

जगन्नाथ मंदिर में भगवान का दिल (shri krishna heart in jagannath temple)

द्वापर युग की कथा के अनुसार जब भगवान श्रीकृष्ण ने मानवीय स्वरूप के कर्तव्य पूरे कर लिए तब उन्होंने अपनी देह त्यागने का निश्चय किया। इसके बाद जंगल में बहेलिये ने उनके एड़ी में तीर मार दिया, भगवान ने बहेलिये से अंतिम संस्कार के लिए अर्जुन को अंतिम संस्कार का मैसेज भेजा। बाद में उनका हृदय कई दिनों तक जलता रहा और अर्जुन ने उनका हृदय लकड़ियों समेत समुद्र में बहा दिया।
यह दिल कई वर्षों तक समुद्र में तैरता रहा और अंत में पुरी के समुद्र तट पर पहुंचा। वहां भगवान श्रीकृष्ण ने स्वप्न के जरिये मालवा देश के राजा इन्द्रद्युम्न को जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उस दारू ब्रह्म/ श्रीकृष्ण के हृदय से चार मूर्तियों का निर्माण कराया गया जो भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा और सुदर्शन चक्र की थी। इन मूर्तियों को जगन्नाथ मंदिर में स्थापित किया गया और तब से लेकर आज तक उनकी पूजा की जाती है।

इस गलती से भूलकर भी न करें ये गलतियां

जगन्नाथ पुरी मंदिर में कुल 22 सीढ़ियां हैं। इसमें से नीचे से या शुरुआत से तीसरे नंबर वाली सीढ़ी पर बिना पैर रखे आगे बढ़ना होता है। यदि आप इस पर पैर रखते हैं तो मंदिर आने का कोई फल नहीं मिलता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / इस काम को एक दिन के लिए भी भूले तो 18 साल के लिए बंद हो जाएगा जगन्नाथ मंदिर, जानें रहस्य

ट्रेंडिंग वीडियो