scriptगोवर्धन व अन्नकूट पूजा, इस शुभ मुहूर्त करें | govardhan puja vidhi muhurat | Patrika News
धर्म-कर्म

गोवर्धन व अन्नकूट पूजा, इस शुभ मुहूर्त करें

गोवर्धन व अन्नकूट पूजा, इस शुभ मुहूर्त करें

Nov 07, 2018 / 01:55 pm

Shyam

govardhan puja

गोवर्धन व अन्नकूट पूजा, इस शुभ मुहूर्त करें

दीपावली के ठीक दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है, जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन उत्सव के रूप में मनाया जाता है । गोवर्धन को ‘अन्नकूट पूजा’ भी कहा जाता है । इस साल दिवाली के अगले दिन यानी की गुरूवार 8 नवंबर 2018 को श्रीकृष्ण एवं गोवर्धन जी पूजा की जायेगी । इस शुभ मुहूर्त में करें गोवर्धन पूजा ।

 

शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने देवराज इंद्र की पूजा का विरोध करते हुए गोवर्धन की पूजा की नई परंपरा शुरू करवाई थी । तभी से दिवाली के ठीक दूसरे दिन गोबर से घर के आंगन में गोवर्धन पर्वत की मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है । इस दिन गायों की सेवा का भी विशेष महत्व माना जाता है । वैसे तो गोवर्धन पूजा का श्रेष्ठ समय प्रदोष काल यानी की गोधूली बेला में माना गया है । साल 2018 में गोवर्धन पूजा 8 नवंबर दिन गुरूवार को की जायेगी ।

 

इस शुभ मुहूर्त में करें गोवर्धन पूजा

1- सुबह 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक ।
2- दोपहर 3 बजकर 18 मिनट से शाम 5 बजकर 27 मिनट तक ।

 

पूजा विधि

इस दिन घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन की मूर्ति बनाकर उसे फूलों से सजाकर, उसकी पूजा रोली, चावल, खीर, बताशे, जल, दूध, पान, केसर, फूल आदि से दीपक जलाकर करें । गोवर्धन पूजा के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें । गायों को स्नान कराकर उन्हें सजाकर उनकी पूजा करें । गायों को मिष्ठान खिलाकर उनकी आरती करने के बाद 5 या 7 प्रदक्षिणा अवश्य करें ।

 

अन्नकूट

अन्नकूट शब्द का अर्थ होता है अन्न का समूह, विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित करने के कारण ही इस पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है, इस दिन बहुत प्रकार के पक्वान, मिठाई आदि का भगवान को भोग लगाया जाता है ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / गोवर्धन व अन्नकूट पूजा, इस शुभ मुहूर्त करें

ट्रेंडिंग वीडियो