धूमावती मंत्र (Dhumavati Mantra)
ऊँ धूं धूं धूमावती देव्यै स्वाहा॥ धूमावती बीज मंत्र लाभः माता धूमावती 7वीं महाविद्या हैं। इनके मूल मंत्रों का जाप सभी संकट से छुटकारा दिलाता है। इसी के साथ मां धूमावती की कृपा से व्यक्ति के स्वभाव से नकारात्मकता का अंत होता है। उसे किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति जिनको बहुत अधिक भूख लगती है, उन्हें इससे राहत मिलती है।
कमला मंत्र (Kamla Mantra)
ॐ ह्रीं अष्ट महालक्ष्म्यै नमः॥ कमला बीज मंत्र लाभः मां कमला दसवीं महाविद्या हैं। इनकी पूजा आराधना से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है। साथ ही सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इसके अलावा मां कमला की कृपा से सुख और वैभव में वृद्धि होती है।