scriptचैत्र नवरात्र-2019, सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती | chaitra navratri, aarti maa durga in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

चैत्र नवरात्र-2019, सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती

चैत्र नवरात्र-2019, सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती

Apr 03, 2019 / 02:35 pm

Shyam

aarti maa durga

चैत्र नवरात्र-2019, सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती

चैत्र नवरात्र का आरंभ 6 अप्रैल 2019 से 14 अप्रैल तक रहेगा । जगतजननी मां दुर्गा का स्थान हिन्दू धर्म में सबसे ऊंचा माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के नौ दिनों में हर रोज सुबह और शाम के समय मां दुर्गा की आरती का गायन श्रद्धा पूर्वक करने से माता सभी सुखों को प्रदान करती हैं । इस चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा जी की इस महा आरती को जरूर करें जिससे माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देंगी ।

।। माँ दुर्गा की वन्दना ।।

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ।।

सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती-

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी तुम को निस दिन ध्यावत
मैयाजी को निस दिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिवजी ।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

मांग सिन्दूर विराजत टीको मृग मद को । मैया टीको मृगमद को ।।
उज्ज्वल से दो नैना चन्द्रवदन नीको ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर साजे । मैया रक्ताम्बर साजे ।।
रक्त पुष्प गले माला कण्ठ हार साजे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

केहरि वाहन राजत खड्ग कृपाण धारी । मैया खड्ग कृपाण धारी ।।
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दुख हारी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

 

कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती । मैया नासाग्रे मोती ।।
कोटिक चन्द्र दिवाकर सम राजत ज्योति ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

शम्भु निशम्भु बिडारे महिषासुर घाती । मैया महिषासुर घाती ।।
धूम्र विलोचन नैना निशदिन मदमाती ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

चण्ड – मुण्ड संहारे, शौणित बीज हरे । मैया शौणित बीज हरे ।।
मधु – कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

ब्रह्माणी, रुद्राणी, तुम कमला रानी । मैया तुम कमला रानी ।।
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

 

चौंसठ योगिनी गावत, नृत्य करत भैरु । मैया नृत्य करत भैरू ।।
बाजत ताल मृदंगा, अरु बाजत डमरू ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता । मैया तुम ही हो भरता ।।
भक्तन की दुःख हरता, सुख सम्पत्ति करता ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

भुजा चार अति शोभित, वरमुद्रा धारी । मैया वर मुद्रा धारी ।।
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती । मैया अगर कपूर बाती ।।
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योति ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

अम्बे जी की आरती, जो कोई नर गावे । मैया जो कोई नर गावे ।।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख – सम्पत्ति पावे ।।
ऊँ जय अम्बे गौरी…॥

*****************

 

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / चैत्र नवरात्र-2019, सभी दुखों को नाश करने वाली माँ दुर्गा की महा आरती

ट्रेंडिंग वीडियो