scriptभूतड़ी अमावस्या पर भूत प्रेत हो जाते हैं बलवान, इस दिन बन रहा भयंकर संयोग, जानें कौन से उपाय प्रेतबाधा को रखेंगे दूर | bhutdi amavasya 2024 rare coincidence making dangerous chaitra amavasya remedies to get relief from bhutdi amavasya surya grahan sanyog pitrudosh nivaran upay dos | Patrika News
धर्म-कर्म

भूतड़ी अमावस्या पर भूत प्रेत हो जाते हैं बलवान, इस दिन बन रहा भयंकर संयोग, जानें कौन से उपाय प्रेतबाधा को रखेंगे दूर

Somvati Amavasya 2024: हिंदी कैलेंडर की आखिरी और नए साल की पहली सोमवती अमावस्या 8 अप्रैल 2024 को है। साल की आखिरी अमावस्या यानी चैत्र अमावस्या भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जानी जाती है। मान्यता है कि इस अमावस्या पर भूत प्रेत और नकारात्मक शक्तियां बलवान और उग्र हो जाती हैं। लेकिन इस साल एक खास संयोग इस स्थिति को भयंकर बना रहा है। आइये जानते हैं चैत्र अमावस्या को क्यों कहते हैं भूतड़ी अमावस्या, इस दिन कौन सा खतरनाक संयोग बन रहा है और भूतड़ी अमावस्या उपाय जो प्रेत बाधा से रखते हैं दूर (bhutadi amavasya upay)…

Apr 07, 2024 / 06:23 pm

Pravin Pandey

bhutdi_amavasya_2024_rare_coincidence.jpg

भूतड़ी अमावस्या 8 अप्रैल 2024


ज्‍योतिषियों के अनुसार इस दिन नकारात्मक शक्तियां उग्र रहती हैं। मान्यता है कि चैत्र अमावस्या यानी भूतड़ी अमावस्या के दिन ऐसे व्यक्ति जिनकी अकाल मृत्यु हुई है, यानी अतृप्त आत्माएं किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर अपनी इच्‍छाएं पूरी करने की कोशिश करती हैं। आज के दिन उग्र आत्माएं अक्सर कमजोर व्यक्ति के शरीर को अपना शिकार बनाने में सफल हो जाती हैं। इसलिए इसे भूतड़ी अमावस्या कहते हैं। इस बार भूतड़ी अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण भी है, इस समय राहु उग्र होता है, जिससे यह संयोग घातक बन रहा है। इसलिए इस दिन सतर्क रहना चाहिए।

ज्योतिषियों के अनुसार यह दिन रूठे भूतड़ी अमावस्या के दिन रूठे पितरों को मनाना चाहिए। इस दिन श्राद्ध और तर्पण से उनको प्रसन्न कर शांत किया जा सकता है। पितरों को मोक्ष की प्राप्ति और सद्गति के लिए अमावस्या का व्रत रखना चाहिए। इस व्रत से व्रतधारी को अमोघ फल भी मिलता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा भी रक्षक होती है।
ये भी पढ़ेंः Somvati Amavasya 2024 : सोमवती अमावस्या पर जरूर करें यह 5 काम, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी


भूतड़ी अमावस्‍या पर पितरों की प्रसन्नता के लि‍ए दान-पुण्य करना चाहिए, इस दिन अन्न, गौ, स्वर्ण और वस्त्र दान करना चाहिए।
गंगा नदी, जलाशय कुंड में स्‍नान करें और सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण करें। साथ में पूर्वजों के नाम पर कपड़े, चप्‍पल, मिठाई दान करना चाहिए।
पितरों के श्राद्ध के बाद किसी गरीब या ब्राह्मण को भोजन कराएं।
पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत जरूर रखना चाहिए।
अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और शनि देव को नीले पुष्प, काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएं।

1. विष्णु कवच का 108 बार पाठ करना चाहिए।
2. देवी कवच का भी 108 बार पाठ करें।
3. भूतड़ी अमावस्या के दिन दान पुण्‍य करें।
4. गरुण पुराण का भी पाठ करना लाभदायक होता है।
5. भगवान शिव की पूजा सभी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करेगी।
https://youtu.be/uKGzHJZ7Smg

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / भूतड़ी अमावस्या पर भूत प्रेत हो जाते हैं बलवान, इस दिन बन रहा भयंकर संयोग, जानें कौन से उपाय प्रेतबाधा को रखेंगे दूर

ट्रेंडिंग वीडियो