मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार मंगलवार को धार जिले के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में नारी सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर बगड़ी से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए नालछा पहुंचे। यहां एक बार फिर अपने अंदाज में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए।
यह भी पढ़ें- बड़ी सौगात : किसानों के खाते में आए साढ़े 6 हजार करोड़, लाखों किसानों का ब्याज भी माफ
उमंग सिंगार की अपील
नालछा में नारी सम्मान योजना के अभियान के प्रचार-प्रसार के दौरान उमंग सिंघार के साथ क्षेत्रीय विधायक पांची लाल मेडा समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थकों का लोगों स्वागत किया। इस दौरान स्वागत स्वरूप जमकर आतिशबाजी भी की गई। यहां उमंग सिंघार ने क्षेत्रीय लोगों से नारी सम्मान योजना का फार्म भरकर कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील की।
यह भी पढ़ें- भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO
हम फॉर्म भरवा रहे हैं, सरकार फाइलें जला रही है- सिंगार
वहीं, पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने बयान ‘हनुमानजी आदिवासी’ पर भाजपा को खुली बहस की चुनौती दी। यहां उमंग सिंघार ने ये भी कहा कि, हम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से घोषित ‘नारी सम्मान’ योजना में डेढ़ हजार रुपए महिलाओं को देने को लेकर फार्म भरवाने में लगे हैं और भाजपा सरकार सतपुड़ा भवन में अपने घोटालों की फाइलें जलाने में लगी है। सरकार 1 हजार 2 हजार 3 हजार देने की बात कर रही है। लेकिन, सवाल तो ये है कि, जब सरकारी खाते में पैसे है ? फिर कहां से देंगे ?