MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक तरफ पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का दो दिन पहले दुखद निधन हो गया था। जिसके कारण पूरे देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। तो दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के एक शासकीय छात्रावास में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें स्कूली छात्राओं के साथ स्टाफ ने भी फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम धरावरा के कस्तूरब गांधी बालिका छात्रावास का है। यहां पर शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें कई स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी थी। इसपर महिला स्टाफ भी फिल्मी गानों पर झूमता नजर आया। वीडियो के सामने आते ही प्रभारी कलेक्टर ने स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
Hindi News / Dhar / फिल्मी गानों पर डांस करता नजर आया महिला स्टाफ, देखें VIDEO