scriptशादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत, 50 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग | Food poisoning more than 50 people after eating food at wedding | Patrika News
धार

शादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत, 50 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग

11 बजे खाना खाने के बाद 3-4 बजे के बीच बिगड़ी एक के बाद एक लोगों की तबीयत…
 

धारDec 02, 2022 / 09:14 pm

Shailendra Sharma

dhar.jpg

धार. शादियों का सीजन चल रहा है और इन शादियों में लोग जमकर दावत भी उड़ा रहे हैं। धार के धामनोद में भी एक शादी के दौरान लोगों ने जमकर दावत उड़ाई लेकिन ये दावत उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हुई और उनकी सेहत बिगड़ गई। यहां शादी में खाना खाने के बाद 50 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं जिन्हें एक एक कर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत की बात ये है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। सभी को खाना खाने के बाद उल्टी-पेटदर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

शादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत
धार जिले के धामनोद नगर में एक शादी के समारोह के दौरान भोजन करने से तकरीबन 50 व्यक्ति फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बताया गया है कि शुक्रवार को सुबह धामनोद नगर के देवी जी मंदिर में शादी समारोह था। लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष के लोग धामनोद के ही रहने वाले थे जिसके कारण शादी समारोह में नगर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और जमकर दावत उड़ाई। सुबह 11:00 बजे भोजन होने के बाद दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच में शादी समारोह में आए व्यक्तियों को उल्टी की शिकायत होने लगी जिसके बाद जहां अस्पतालों में जगह मिली वहां एडमिट कराया गया।

 

यह भी पढ़ें

हिडन कैमरा लगाकर मालिक ने पकड़ी नौकरानी की चोरी, जानिए पूरा मामला


उल्टी-पेटदर्द की हुई शिकायत
बताया गया है कि शादी में खाना खाने के बाद लोगों को उल्टी व पेट दर्द होना शुरु हो गया। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। धामनोद के शासकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के मरीज आने की सूचना मिलते ही धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं बीएमओ ब्रह्मा राज कौशल मरीजों से मिलने पहुंचे हालांकि सभी की तबीयत ठीक बताई गई है इसमें कोई भी गंभीर नहीं पाया गया है।

Hindi News / Dhar / शादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत, 50 से ज्यादा लोगों को फूड प्वाइजनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो