scriptसफाई करने टंकी में उतारा, करंट से 2 छात्रों की मौत, सीएम ने लिया एक्शन, किया मुआवजे का ऐलान | dhar news two student of tribal hostel died due to electric shock CM declaration of compensation 2 2 million rupees action | Patrika News
धार

सफाई करने टंकी में उतारा, करंट से 2 छात्रों की मौत, सीएम ने लिया एक्शन, किया मुआवजे का ऐलान

जनजातीय विभाग के सीनियर बालक छात्रावास में रह रहे 12वीं के दो छात्रों की करंट से मौत, रदारपुर तहसील के रिंगनोद में लापरवाह प्रबंधन पर एक्शन, सहायक आयुक्त और हॉस्टल अधीक्षक सस्पेंड…

धारSep 26, 2024 / 08:13 am

Sanjana Kumar

dhar news

मृतक आकाश और विकास।

पढ़-लिखकर कुछ करने की तमन्ना में जनजातीय विभाग के सीनियर बालक छात्रावास में रह रहे 12वीं के दो छात्रों की करंट से मौत हो गई। सरदारपुर तहसील के रिंगनोद में लापरवाह प्रबंधन ने पानी की टंकी साफ करने 17 साल के आकाश और विकास निनामा को उतारा था। पानी खींचने को लगी मोटर की केबल और तार खुले थे।
इससे करंट फैला और सुबह 7.30 बजे भीलखेड़ी के छात्र चपेट में आ गए। अस्पताल में दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित को 2-2 लाख मदद का ऐलान किया। विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला, होस्टल अधीक्षक बनसिंह कन्नौज को सस्पेंड किया।

Hindi News / Dhar / सफाई करने टंकी में उतारा, करंट से 2 छात्रों की मौत, सीएम ने लिया एक्शन, किया मुआवजे का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो