scriptस्कूलों में बच्चों से कराते हैं मजदूरी, वायरल वीडियो से सामने आ गई हकीकत | Children worked for hours in Indore Naka School | Patrika News
धार

स्कूलों में बच्चों से कराते हैं मजदूरी, वायरल वीडियो से सामने आ गई हकीकत

स्कूल के बच्चे कई घंटों तक स्कूल में आए फर्नीचर को उठाते और ले जाते रहे

धारNov 14, 2022 / 11:59 am

deepak deewan

dhar_school.png

बच्चों को काम में लगा दिया

धार. स्कूलों में पढ़ाने की बजाए बच्चों से मजदूरी करा रहे हैं. वायरल वीडियो से यह असलियत उजागर हुई. इंदौर नाका स्थित स्कूल में विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर निदानात्मक क्लास के लिए गए लेकिन उन्हें फर्नीचर उतारने में लगा दिया। बच्चों से यहां पर घंटों मजदूरी कराई गई।
1 दिसंबर से परीक्षा
मॉडल स्कूल में छटी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है। 1 दिसंबर से परीक्षाएं हैं। परीक्षा के पूर्व प्रश्नों के लिए निदानात्मक कक्षाएं लगाई जाती है। शनिवार को निदान करने की बजाय इन्हें मजदूरी पर लगा दिया। पत्रिका के पास इस पूरे मामले का वीडियो सुरक्षित है।
शिक्षक करते रहे मॉनीटरिंग
यहां पर 185 टेबल कुर्सी आई हैं जिसे उतारने के बाद विद्यार्थी इसे धक्का देकर ले जाते नजर आ रहे हैं। किसी टेबल कुर्सी को दो तो किसी को तीन विद्यार्थी ले जाते नजर आ रहे है। बडी बात यह है कि प्रश्नों का निदान करने वाले बच्चों की इस मजदूरी पर मानीटरिंग करते नजर आए।
1 दिसंबर से 9 वीं और 11 वीं परीक्षाएं शुरू हो रही है। यहां विद्यार्थियों की संख्या 827 है। यहां पर आए फर्नीचर को परीक्षाओं की तैयारी छोडकर बच्चों ने ही ट्रक से उतारा और कक्षाओं तक पहुंचाया। बच्चे पढाई छोड 11 बजे से 2 बजे तक यही काम करते नजर आए।
माडल स्कूल के प्राचार्य आरएस फूलमाली ने इस संबंध में बताया कि सुबह ट्रक अचानक आ गए थे। मजदूर नहीं मिलने पर बच्चों से फर्नीचर उठवा लिया। बच्चे नया फर्नीचर अपने कमरों में ले जाने की बात कहने लगे तो उन्हें हां कर दी।
ट्रक से उतारा सामान कमरों तक पहुंचाया
यहां पर फर्नीचर लेकर दो ट्रक पहुंचे थे। ट्रक स्कूल के मुख्य गेट के बाहर खडा कर दिया। मजदूर नहीं मिलने की दशा में जिम्मेदारों ने बच्चों को काम में लगा दिया। वीडियो में कुछ बच्चे फर्नीचर उतारते तो कुछ घसीटकर क्लास रूम तक ले जाते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Dhar / स्कूलों में बच्चों से कराते हैं मजदूरी, वायरल वीडियो से सामने आ गई हकीकत

ट्रेंडिंग वीडियो