scriptBhojshala ASI Survey : सर्वे पूरा फिर भी 100वें दिन 27 मजदूरों को लेकर अंदर गई 9 सदस्यीय टीम, अभी बाकी है ये जरूरी काम | Bhojshala ASI Survey complete yet 100th day 9 member went inside with 27 workers important work still pending | Patrika News
धार

Bhojshala ASI Survey : सर्वे पूरा फिर भी 100वें दिन 27 मजदूरों को लेकर अंदर गई 9 सदस्यीय टीम, अभी बाकी है ये जरूरी काम

Bhojshala ASI Survey : 100वें दिन शनिवार को सर्वे टीम के 9 अधिकारी अपने साथ 27 मजदूरों को लेकर सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर में गए हैं। टीम में एएसआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भुवन विक्रम शामिल हैं।

धारJun 29, 2024 / 12:47 pm

Faiz

Bhojshala ASI Survey
Bhojshala ASI Survey : मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित 13वीं सदी की ऐतिहासिक भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में हाईकोर्ट के आदेश में शुरु हुआ एएसआई सर्वे 27 जून को 98 दिन में पूरा हो गया है। हालांकि, सर्वे पूरा होने के बावजूद बीते दो दिन से ASI की टीम लगातार भोजशाला परिसर पहुंच रही है।
इसी तरह आज 100वें दिन शनिवार को भी सर्वे टीम के 9 अधिकारी अपने साथ 27 मजदूरों को लेकर 8 बजे भोजशाला परिसर में गए हैं। बता दें कि, टीम के साथ एएसआई के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर भुवन विक्रम समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- MP Police : पुलिस डिपार्टमेंट का गजब कारनामा, मरने के बाद कर दिया पुलिसकर्मी का प्रमोशन

ड्राफ्टिंग और डाक्युमेंटेशन में जुटी टीम

खास बात ये है कि, सर्वे की अवधि पूरी होने के बावजूद एएसआई टीम के सदस्य अब सर्वे कार्य के लिए नहीं, बल्कि सर्वे के दौरान परिसर में खोदे गए गड्ढों को दोबारा यथावत भरने और 2 जुलाई के लिए कोर्ट में दस्तावेज पेश करने के लिए अवशेषों की ड्राफ्टिंग और डाक्युमेंटेशन के काम को पूरा करने के लिए सर्वे टीम परिसर में गई है।

फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी भी की जा रही

टीम द्वारा सर्वे के अंतिम दिनों में पूर्वी उत्तरी भाग में खुदाई की गई थी। उस दौरान जमीन से कई मूर्तियों के साथ साथ अवशेष बरामद हुए थे। इन्हीं अवशेषों को रिपोर्ट में शामिल करने, उनकी क्लीनिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के साथ साथ ड्राइंग बनाने के लिए टीम आगामी 1 जून तक भोजशाला परिसर में जाएगी।
यह भी पढ़ें- अमित शाह एमपी आएंगे, इस दिन बनने वाला है वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिपोर्ट पेश करने के काम लगभग पूरा

सर्वे टीम अब कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के काम में जुट गई है। इसी के चलते अब टीम द्वारा दस्तावेजों के कलेक्शन, उनके वेरिफिकेशन के साथ-साथ लेबलिंग का काम किया जा रहा है। कल शुक्रवार होने चलते भोजशाला में टीम सुबह 6 बजे पहुंची थी और दोपहर 12 बजे जुमा की नमाज से पहले वापस लौट आई थी।

Hindi News/ Dhar / Bhojshala ASI Survey : सर्वे पूरा फिर भी 100वें दिन 27 मजदूरों को लेकर अंदर गई 9 सदस्यीय टीम, अभी बाकी है ये जरूरी काम

ट्रेंडिंग वीडियो