केन्द्रीय रेलवे मंत्रालय की ओर से धमतरी जिले में सस्ता और सुगम परिवहन सुविधा के लिए धमतरी में बड़ी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति दी है। मध्य भारत में सबसे पुरानी छोटी रेल लाइन को बड़ी रेल लाइन में बदलने करीब 550 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसमें धमतरी से केन्द्री तक करीब 67.20 किमी की इस प्रोजेक्ट के काम को दिसंबर-2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
समय सीमा में काम को पूरा करने के लिए रेलवे के ठेकेदार ने काम की स्पीड बढ़ा दी है। पहले मंदिर हसौद से केन्द्री तक रेलवे लाइन बिछाया गया। दूसरे फेस में केन्द्री से अभनपुर तक बड़ी लाइन भी बिछा दी गई है। आज यह रेल लाइन बनकर तैयार हो गया है। 28 जनवरी से रेल ट्रायल के तौर पर पटरी में ट्रेन दौडे़गी। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे रायपुर मंडल के एक अधिकारी के मुताबिक अभनपुर से केन्द्री तक पटरी बिछाने के बाद विद्युतीकरण भी कर दिया गया है।
अब इस लाइन में ट्रेन परीक्षण एवं निरीक्षण के उद्देश्य से चलना शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आम जनता से रेलवे लाइन एवं विद्युत तार से पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की अपील की है।
बता दें कि पहले मंदिर हसौद से केन्द्री और अब केन्द्री से अभनपुर तक रेल लाइन बिछने के बाद रेलवे प्रोजेक्ट के काम में काफी तेजी आ गई है। इसके ट्रायल के बाद अब अभनपुर से कुरूद के बीच पटरी बिछाने का काम जोर शोर से चलेगा। इसके बाद कुरूद से धमतरी के बीच काम जोर पकड़ेगा। फिलहाल, लोकसभा चुनाव के बाद ही धमतरी स्टेशन में अतिक्रमणकारियों को हटाकर काम में तेजी लाने की बात कही जा रही है।
10 स्थानों में बनेगा स्टेशन
रेलवे सूत्रों के अनुसार करीब 67.20 किमी की धमतरी से केन्द्री के बीच पटरी बिछाने के बाद 10 जगह पर रेलवे स्टेशन बनेगा। इसमें धमतरी टर्मिनल के आगे सांकरा पैसेंजर हॉल्ट, सरसोंपुरी में पैसेंजर हॉल्ट, कुरूद में क्रासिंग स्टेशन, सिर्री, चिटौद तथा अभनपुर में स्टेशन परिसर बनाया जाएगा। अभनपुर में स्टेशन परिसर बनकर तैयार हो गया है। अभनपुर जंक्शन के आगे केन्द्री रेलवे स्टेशन से राजिम और धमतरी अलग-अलग रूट में बड़ी रेलगाड़ी चलेगी।
गोदाम के लिए पट गया गड्ढा
व्यापारिक नगरी धमतरी में रोजगार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रेलवे विभाग की ओर से यहां गुड्स टर्मिनल भी बनाया जा रहा है। करीब 70 करोड़ की लागत से यह बनेगा। मौजूदा स्टेशन परिसर के सामने दलदली परिसर को पूरी तरह से पाटकर समतल कर दिया गया है। स्टेशन में पटरी बिछाने के लिए स्ट्रक्चर बनने के बाद गुड्स टर्मिनल का काम शुरू होगा। पटरी बिछाने के लिए कांक्रीट का स्लैब भी पहुंच गया है।
अभनपुर से केन्द्री के बीच बड़ी रेल लाइन के लिए पटरी बिछ गई है। विद्युतीकरण के बाद 28 जनवरी से इस रूट का परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। प्रोजेक्ट का काम जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिव कुमार, पीआरओ रेलवे