CG Crime: निकल गई हवा बाजी, सोशल मीडिया में पिस्टल-चाकू के साथ रील बनाने वालों को मिली रियल सजा
CG Crime: पुलिस ने चाकूबाजों का जुलूस निकालने के साथ ही सोशल मीडिया में इस तरह की वीडियो डालने वाले मनचलों के ही आईडी से माफी मांगते वीडियो अपलोड कर रही है।
CG Crime: पिछले कुछ महीनों से अपराधिक तत्वों के साथ ही बटंची रख तेवर दिखाने वालों पर धमतरी पुलिस ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया में पिस्टल, चाकू के साथ रील बनाने वाले मनचलों को पुलिस रियल सजा दे रही है। ऐसे आरोपियों की पड़ताल कर थाने में बुलाकर उठक-बैठक सहित माफी मंगवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: चाकू की नोक पर लूट, क्यूआर कोड से ट्रांसफर कराए 20 हजार, 3 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने चाकूबाजों का जुलूस निकालने के साथ ही सोशल मीडिया में इस तरह की वीडियो डालने वाले मनचलों के ही आईडी से माफी मांगते वीडियो अपलोड कर रही है। इस वीडियो में संबंधित मनचले से पुलिस माफी मंगवा रही और चाकू, हथियार रखना गलत बात है बुलवाते हुए कानून से बड़ा कोई नहीं संबंधित वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
बता दें कि धमतरी के कुछ असामाजिक तत्व व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग धौंस जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में चाकू या अन्य हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहे हैं। ऐसा करने वालों की अब खैर नहीं है। धमतरी पुलिस इस तरह के अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों स्टेशनपारा धमतरी निवासी हेमंत पांडेय लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था।
पुलिस ने आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भिजवाया। इसी तरह अंबेडकर चौक के पास टिकरापारा निवासी आरोपी उत्तम साहू चाकू लेकर घूम रहा था। इसे भी जेल भेजा गया। कुछ दिन पूर्व घर घुसकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को भी जेल भेजा गया था। ऐसे अपराधिक तत्वों का शहर में जुलूस भी निकाला जा रहा है।
कईयों ने हटाई फोटो
सोशल मीडिया साइट पर पुलिस की पैनी नजर है। हथियार के साथ डॉनगिरी दिखाने वाले मनचलों पर कार्रवाई शुरू होते ही कई मनचलों ने पूर्व में हथियार के साथ डाली वीडियो फोटो सोशल साइट से हटा दी है। पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। लोग भी कह रहे कि बटंचीबाजों पर पुलिस को इसी तरह की कार्रवाई करनी चाहिए।
Hindi News / Dhamtari / CG Crime: निकल गई हवा बाजी, सोशल मीडिया में पिस्टल-चाकू के साथ रील बनाने वालों को मिली रियल सजा