script2019 से नहीं चलेंगे स्मार्ट चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस, अब इस तरह बनेगा नया लाइसेंस | Smart chip driving license will be canceled from 2019 in Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

2019 से नहीं चलेंगे स्मार्ट चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस, अब इस तरह बनेगा नया लाइसेंस

स्मार्ट चिप वाले लाइसेंस सिर्फ इस साल ही चल पाएगा। अगले साल इसे निरस्त कर दिया जाएगा।

धमतरीDec 15, 2018 / 12:55 pm

Deepak Sahu

utility news

2019 से नहीं चलेंगे स्मार्ट चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस, अब इस तरह बनेगा नया लाइसेंस

धमतरी. स्मार्ट चिप वाले लाइसेंस सिर्फ इस साल ही चल पाएगा। अगले साल इसे निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बदले वाहन चालकों को क्यूआर कोड वाले ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा, जिसके लिए केंन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिला परिवहन विभाग के अधिकारी अब निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 35 हजार ड्राइविंग लाइसेंसधारी हैं। पहले इन्हें कागज में लाइसेंस बनाकर दिया गया था। दो साल पहले केन्द्रीय परिवहन विभाग के आदेश पर इसे चिप में कन्वर्ट कर दिया गया। इसके लिए वाहन चालकों को जिला परिवहन विभाग में परेशानियों को सामना भी करना पड़ था। अब एक बार फिर ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव किया जा रहा है। क्यूआर कोड और चिपयुक्त प्लासिटक के लाइसेंस बनाए जाएंगे। इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जुलाई 2019 से नया लाइसेंस बनना शुरू हो जाएगा। वाहन चालकों को पुराने स्मार्ट चिप वाले लाइसेंस को जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

utility news

Hindi News / Dhamtari / 2019 से नहीं चलेंगे स्मार्ट चिप वाले ड्राइविंग लाइसेंस, अब इस तरह बनेगा नया लाइसेंस

ट्रेंडिंग वीडियो