scriptRTO: यात्रियों से अधिक किराए लेने पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर लगा 4.47 लाख का जुर्माना | RTO: 4.47 lakh fine imposed on 349 buses | Patrika News
धमतरी

RTO: यात्रियों से अधिक किराए लेने पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर लगा 4.47 लाख का जुर्माना

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आरटीओ ने यात्री बसों में संचालकों की लापरवाही पर 349 वाहनों की जांच कर 4.47 लाख जुर्माना वसूला।

धमतरीNov 08, 2024 / 01:00 pm

Khyati Parihar

RTO
CG News: धमतरी में यात्री बसों में नियमों की अनदेखी पर पहली बार आरटीओ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बस ऑपरेटरों से 4 लाख 47 हजार 800 रु का समन शुल्क वसूला गया है। कार्रवाई से बस ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है।
राज्य शासन द्वारा निजी यात्री वाहनों में सफर करने वाले ऐसे व्यक्ति जो दृष्टिहीन है, बौद्विक दिव्यांग व्यक्ति, ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जो दोनों पैरों से चलने में असमर्थ है, वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है, एचआईव्ही एड्स से पीड़ित व्यक्ति को यात्री किराये में 100 प्रतिशत छूट दी गई है। समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्ति का प्रमाण पत्र रखने वाले व्यक्ति को यात्री बस में सफर करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने के लिए अधिसूचित गया है। लोगों को छूट का लाभ मिल रहा नहीं इसे लेकर यात्री बसों की चेकिंग की गई।
साथ ही यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूली की शिकायत पर राज्य के परिवहन अधिकारियों को वसूली की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेने एवं ऐसे यात्री वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। यात्री बसों में किराया सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करने भी कहा गया है। विभागीय प्रवर्तन अमले द्वारा निर्देशों के अनुपालन के तहत यात्री वाहनों की जांच की गई। निर्धारित किराये की राशि से अधिक किराया वसूल करते पाये गये वाहन एवं बिना किराया दर सूची चस्पा किए संचालित होते पाए गए 349 यात्री वाहनों में चालानी कार्रवाई की गई। ऑपरेटरों से 4,47,800 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Bus News: यात्रियों से वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर 4.48 लाख रुपए का लगा जुर्माना

सीधे आरटीओ अधिकारी से करें शिकायत

विभाग द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि शासन द्वारा जिन वर्गों को यात्री किराये में रियायत, छूट दी गई है, यदि यात्रा के दौरान वाहन संचालन द्वारा किराये में छूट नहीं दी जाती है या किसी प्रकार का अभद्र दुर्व्यवहार या अवैध किराया दर वसूल किया जाता है तो इसकी शिकायत सीधे आरटीओ अधिकारी से की जा सकती है। जिला आरटीओ अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने कहा कि साक्ष्य के साथ टिकट पर्ची या वीडियो बनाकर यदि शिकायत की जाती है,तो आरटीओ सीधे कार्रवाई करेगी। राज्य शासन द्वारा आम जनता को बेहतर यातायात एवं परिवहन के साधन उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Dhamtari / RTO: यात्रियों से अधिक किराए लेने पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर लगा 4.47 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो