– क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की अध्यक्षता में धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए गहन चिंतन मनन किया।
धमतरी•Oct 30, 2022 / 04:28 pm•
CG Desk
भाजपा का मिशन 2023: धमतरी की तीनों सीटों को जीतने के लिए BJP की मैराथन बैठक
महीनेभर पहले गंगरेल में हुई भाजपा की मैराथन बैठक के बाद प्रदेश भाजपा ने फिर एक बार धमतरी में मिशन-2023 की तैयारी के लिए घंटों बैठक की। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की अध्यक्षता में धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए गहन चिंतन मनन किया।
रविवार को शहर के महालक्ष्मी ग्रीन स्थित राधाकृष्ण भवन में आयोजित भाजपा की बैठक में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने करीब 7 घंटे तक मैराथन बैठक बुलाई है। यह बैठक 3 सत्र में होगी। दोपहर 12 बजे पहले सत्र में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की बैठक ली गई। दूसरे सत्र में सिहावा तथा तीसरे सत्र में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक होगी।
पहले सत्र की बैठक में कुरूद विधानसभा प्रभारी आशु चन्द्रवंशी, विधायक अजय चन्द्राकर, रंजना साहू, रामू रोहरा, जिलाध्यक्ष शशि पवार, कमलचंद्र भंजदेव, निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hindi News / Dhamtari / भाजपा का मिशन 2023: धमतरी की तीनों सीटों को जीतने के लिए BJP की मैराथन बैठक