scriptमहापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें | Mayor Vijay Dewangan celebrated Rani Durgavati Sacrifice Day | Patrika News
धमतरी

महापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें

Chhattisgarh News : महापौर विजय देवांगन ने रानी दुर्गावती के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि साहस,पराक्रम,शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन।

धमतरीJun 24, 2023 / 05:51 pm

चंदू निर्मलकर

महापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें

महापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें

Chhattisgarh News : रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर गोकुलपुर वार्ड रानी दुर्गावती चौक के सामने स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : कांग्रेस ने युवा शक्ति को दिया बढ़ावा, चुनाव के लिए युवाओं को सौंपी नई जिम्मेदारियां

इस दौरान महापौर विजय देवांगन ने रानी दुर्गावती के जीवनी में प्रकाश डालते हुए कहा कि साहस,पराक्रम,शौर्य एवं नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटिशः नमन। (dhamtari news in hindi) मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली इस वीरांगना की अमर गाथाएं अनंतकाल तक आमजनमानस को गौरवान्वित करती रहेंगी।
यह भी पढ़ें

चोरी-छिपे कर रहे थे ये काम, पुलिस ने पकड़ा तो खुली पोल, भेजा जेल

रानी दुर्गावती बहुत ही कुशल शासिका थीं इनके शासन काल में प्रजा बहुत सुखी थी और राज्य की ख्याति दूर-दूर तक फ़ैल चुकी थी। (cg dhamtari news) इनके राज्य पर ना केवल अकबर बल्कि मालवा के शासक बाजबहादुर की भी नजर थी,रानी ने अपने जीवन काल में कई युद्ध लड़े और उनमें विजय भी पाई। (dhamtari news) रानी दुर्गावती आदिवासी समाज के साथ ही साथ सभी समाजों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। आज सभी लड़कियों को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर अपने आप को मजबूत बनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

CG Politics : विधायक धनेन्द्र साहू ने CM बघेल से की मांग, बोले – वन कब्जाधारियों को मिले कठोर से कठोर दंड

इस अवसर पर आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शिवचरण नेताम, संरक्षक एआस ठाकुर,सेवक जीवराखन लाल मरई,जयपाल सिंह ठाकुर तहसील अध्यक्ष,एचआर ध्रुव महासचिव,घनश्याम नेताम,नंदा ध्रुव,संतोष ध्रुव, वेद प्रकाश ध्रुव, (cg news in hindi) राजू ध्रुव,शिव कुमार मंडावी,घुरवा बाई नेताम,सरस्वती मरकाम,हेमकुमारी मरकाम, कल्याणी मरकाम बिसनी प्रेमवती ध्रुव,कन्हैया मंडावी, (chhattisgarh news) रोहित,भुपेश साहू,उमेश कुलदीप मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Hindi News / Dhamtari / महापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो