scriptCG Malaria Case: ठंड के साथ मलेरिया का कहर जारी,126 नए केस मिलने से मचा हड़कंप | Malaria continues to wreak havoc with cold | Patrika News
धमतरी

CG Malaria Case: ठंड के साथ मलेरिया का कहर जारी,126 नए केस मिलने से मचा हड़कंप

CG Malaria Case: स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है। मलेरिया मच्छरों के सफाया के लिए दवाई का छिड़काव भी कराया जाएगा। प्रथम चरण में इन 21 गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे कर आरडी किट से संभावित मरीजों की जांच की जा रही है।

धमतरीNov 29, 2024 / 02:07 pm

Love Sonkar

CG Malaria Case

CG Malaria Case

CG Malaria Case: ठंड का सीजन शुरू होने के साथ ही नगरी के वनांचल सहित मगरलोड क्षेत्र में मलेरिया पांव पसारने लगा है। मलेरिया के सर्वाधिक 126 मरीज नगरी वनांचल में मिले हैं। मगरलोड और गुजरा में 19-19, कुरुद में 4, धमतरी शहर में 4 और प्राइवेट अस्पताल में 1 मलेरिया पॉजीटिव मरीज की पुष्टि हुई है। स्थिति को देखते हुए नगरी और मगरलोड ब्लाक के 21 गांवों को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है। मलेरिया मच्छरों के सफाया के लिए दवाई का छिड़काव भी कराया जाएगा। प्रथम चरण में इन 21 गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे कर आरडी किट से संभावित मरीजों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: मलेरिया पीड़ित छात्रा को ठीक है कह कर अस्पताल से दे दी छुट्टी, घर पहुंचते ही हो गई मौत

मलेरिया विभाग के अधिकारी डॉ आदित्य सिन्हा ने बताया कि मलेरिया के मच्छर ठंड के दिनों में तेजी से पनपनते हैं। वनांचल क्षेत्रों का वातावरण इसके लिए अनुकूल होता है, इसलिए हर साल कुछ विशेष सीजन में इन क्षेत्रों में मलेरिया के मरीज बढ़ जाते हैं। मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है इसलिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घर-घर जाकर जांच कर रही है। साथ ही मलेरिया से बचने के लिए वर्ष-2023 में नगरी और मगरलोड के संवेदनशील क्षेत्रों में 42181 नीम कोटेड मच्छरदानी का वितरण भी किया गया है।

ये गांव हैं अतिसंवेदनशील

नगरी ब्लाक के सिरौदखुर्द, बरबांधा, गजकन्हार, खालगढ़, दिनकरपुर, बेलरबाहारा, पंडरीपानी, कट्टीगांव, घोरागांव, आमगांव, बिरनासिल्ली, बहीगांव आदि शामिल है। इसी तरह मगरलोड क्षेत्र के जलकुंभी, सोनारीदहन, गिरोलाडीह, मारागांव, बोइरगांव तथा गुजरा पीएचसी के अंतर्गत गंगरेल, उरपुटी और बरबांधा क्षेत्र को मलेरिया के लिए अतिसंवेदनशील है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम इन गांवाें में नजर जमाई हुई है और आरडी किट से जांच कर दवा दे रहें।

Hindi News / Dhamtari / CG Malaria Case: ठंड के साथ मलेरिया का कहर जारी,126 नए केस मिलने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो