code of conduct in chhattisgarh: पिछले कुछ दिनों से निगम में सामान्य सभा की बैठक बुलाने को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। अब सभापति अनुराग मसीह ने 28 मार्च को सामान्य सभा की बैठक बुलाने तिथि निर्धारित की। गुरूवार को सुबह 7 बजे उन्होंने आदेश में हस्ताक्षर किया। जारी आदेश के मुताबिक 18 मार्च तक प्रश्न लगाने के लिए समय दिया गया है। 18 तक प्रश्न प्राप्त होने के दो दिन बाद प्रश्नों के उत्तर बनाने के लिए समय दिया गया। इस प्रक्रिया के बाद प्रश्नों का लॉट 22 मार्च को निकाला जाएगा। 24-25 मार्च को शासकीय अवकाश है, इसलिए 28 मार्च को सामान्य सभा बैठक की तिथि तय की गई है।
– कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद 28 मार्च को सामान्य सभा की बैठक की तिथि घोषित कर दी है। संबंधित अधिकारियों को बैठक की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। अनुराग मसीह, सभापति
– महापौर शुरू से लेकर अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाने को लेकर बहानेबाजी करते रहे। सबको पता है कि अगले 13-14 तारीख तक चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए बैठक नहीं हो सकेगा। जनता को सभापति और महापौर ठगने का काम कर रहे। नरेन्द्र रोहरा, नेता प्रतिपक्ष
– प्रतिपक्षमहापौर शुरू से लेकर अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाने को लेकर बहानेबाजी करते रहे। सबको पता है कि अगले 13-14 तारीख तक चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए बैठक नहीं हो सकेगा। जनता को सभापति और महापौर ठगने का काम कर रहे। नरेन्द्र रोहरा, नेता प्रतिपक्ष