खहनबाड़ी सुभाष नगर निवासी जितेन्द्र कुमार नाग ने अपने वार्ड के कुछ लोगों के साथ शनिवार को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की। जितेन्द्र ने बताया कि दीपावली के दिन गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान उनके पुत्र युवराज की कुछ युवकों ने
हत्या कर दी थी। अब मुझे व मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है। शुक्रवार की रात 9.30 बजे मेरे दो भतीजे घर के बाहर खड़े थे। तीभी दो युवक बुलेट से आए और गाली-गलौज करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इधर जितेन्द्र कुमार नाग का कहना है कि मेरे परिवार के सदस्य, भाई, भतीजा, भैय्या-भाभी या किसी भी सदस्य पर कोई हमला या घटना होती है, तो इसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपने परिवार के लोगों को सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है।
खहनबाड़ी सुभाष नगर वार्ड निवासी जितेन्द्र कुमार ने कुछ युवकों द्वारा धमकी देने तथा परिवार के सदस्याें को सुरक्षा महैय्या कराने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। राजेश मरइर्, थाना प्रभारी कोतवाली