scriptचोरों से देवालय भी नहीं सुरक्षित, दर्शन करने गई महिला का मंदिर से गायब हुआ कीमती सामान | Dhamtari crime hindi news : robbery in god temple | Patrika News
धमतरी

चोरों से देवालय भी नहीं सुरक्षित, दर्शन करने गई महिला का मंदिर से गायब हुआ कीमती सामान

Dhamtari Crime News : गंगरेल मंदिर( Chhattisgarh hindi news ) में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालु का मोबाइल चुराने ( Dhamatri hindi news) वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धमतरीJul 09, 2023 / 06:09 pm

Aakash Dwivedi

Dhamtari crime hindi news : robbery in god temple

,Dhamtari crime hindi news : robbery in god temple

धमतरी. गंगरेल मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालु का मोबाइल चुराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें पांच नाबालिक भी शामिल है।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राधेश्याम पटेल (35) पिता वीरसिंह निवासी देमार ने बताया कि शुक्रवार को उसका भतीजा संजू पटेल एवं दोस्त दुर्गेश ढीमर घूमने के लिए गंगरेल गया था।
गंगरेल में मां अंगारमोती मंदिर में दर्शन के दौरान दोपहर 3 बजे हाथ-पैर धोने के समय मंदिर चबूतरे पर रेडमी कंपनी एवं ओप्पो कंपनी का दो मोबाइल रखा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर रूद्री पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इस बीच मुखबिर से पता चला कि 6 लोग दो मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया।
यह भी पढ़ें : CG Exam Result: अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किये 6 विषय का रिजल्ट, कितने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास ? जानिए पूरी डिटेल्स

पूछताछ के दौरान रमजान खान (20)पिता कयूम खान साकिन सुभाष नगर वार्ड धमतरी द्वारा स्वयं एवं 5 विधि से संघर्षरत बालकों ने उपरोक्त दोनों मोबाइल को चोरी करना बताया। रमजान खान से विधिवत ममोरेंडम लेकर चोरी किए मोबाइल जब्त कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : बाइक से गिरे युवक को उठाना सिपाही को पड़ गया भारी, तलवार लेकर पीछे पड़ गया पूरा परिवार

दोपहर बाद धारा 379,34 भादवि के तहत आरोपी रमजान खान को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि विधि से संघर्षरत पांच बालकों को विधिवत बाल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Dhamtari / चोरों से देवालय भी नहीं सुरक्षित, दर्शन करने गई महिला का मंदिर से गायब हुआ कीमती सामान

ट्रेंडिंग वीडियो