scriptCorona update : इस जिले में कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स के टीके का स्टॉक खत्म, केंद्रों से लौट रहे लोग | Covishield and Corbovex vaccine stocks run out in this district, peopl | Patrika News
धमतरी

Corona update : इस जिले में कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स के टीके का स्टॉक खत्म, केंद्रों से लौट रहे लोग

Corona update : कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने से अब शेष बचे लोग स्वत: ही लोग टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचने लगे हैं लेकिन वहां जब टीका न होने की जानकारी मिलती है तो वे मायूस हो जाते हैं। हैरत की बात यह है कि डॉक्टर उन्हें यह बताने की स्थिति में भी नहीं हंै कि टीका कब तक प्राप्त हो पाएंगे।

धमतरीDec 31, 2022 / 01:25 pm

Shiv Singh

Corona update : इस जिले में कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स के टीके का स्टॉक खत्म, केंद्रों से लौट रहे लोग

File Poto

धमतरी. Corona update : वर्तमान में 31 हजार 868 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं 596 लोगों की मौत हुई है। कोरोना टीकाकरण और जनजागरूकता अभियान के चलते बड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। वर्तमान में कोरोना का नए वेरिएंट बीएस-7 फिर से चीन से होते हुए भारत में प्रवेश कर चुका है। सूत्रों की मानें तो भारत देश में अब तक करीब 20 लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से पुन: कोरोना गाइड लाइन जारी किया गया है, जिसके बाद से जिला अस्पताल में प्रतिदिन 75 लोगाें का ट्रू-नॉट और एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट हो रहा है। हालांकि अभी तक एक भी केस पॉजीटिव नहीं मिले। उधर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब टीकाकरण से बचे लोग स्वत: ही टीका लगाने के लिए केन्द्राें में पहुंच रहे हैं, लेकिन विडम्बना है कि यहां को-विशील्ड और कार्बेक्स का टीका ही समाप्त हो गया है। ऐसे में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना से पहले मलेरिया का कहर: 9.31 लाख लोगों की जांच में 7930 मिले मलेरिया पॉजिटिव

वापस लौटना पड़ रहा

कोरोना टीका लगवाने के लिए केन्द्र में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां को-विशील्ड और कार्बोवेक्स का टीमा समाप्त हो चुका है। ऐसे में उन्हें मायूस होकर उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा है। डिमांड के बाद भी टीका की सप्लाई नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। करीब 8 लाख की आबादी धमतरी जिले में अब तक करीब 5 लाख 50 हजार 470 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिसमें 32 हजार 463 लोग पॉजीटिव मिले हैं।

Hindi News / Dhamtari / Corona update : इस जिले में कोविशील्ड और कोर्बोवेक्स के टीके का स्टॉक खत्म, केंद्रों से लौट रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो