scriptकिसानों से जमीन ले कर नहीं दिया मुआवजा, फसलों पर भी चलाया बुलडोजर, कलेक्टर से की शिकायत | Compensation was not given after taking land from farmers | Patrika News
धमतरी

किसानों से जमीन ले कर नहीं दिया मुआवजा, फसलों पर भी चलाया बुलडोजर, कलेक्टर से की शिकायत

CG Dhamtari News : भारतमाला परियोजना के तहत सिक्स-लेन सड़क के लिए किसानों की जमीन तो अधिग्रहित कर लिया, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं दिया है।

धमतरीJul 26, 2023 / 02:25 pm

Kanakdurga jha

किसानों से जमीन ले कर नहीं दिया मुआवजा, फसलों पर भी चलाया बुलडोजर, कलेक्टर से की शिकायत

किसानों से जमीन ले कर नहीं दिया मुआवजा, फसलों पर भी चलाया बुलडोजर, कलेक्टर से की शिकायत

CG Dhamtari News : भारतमाला परियोजना के तहत सिक्स-लेन सड़क के लिए किसानों की जमीन तो अधिग्रहित कर लिया, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं दिया है। यही नहीं किसानों ने फसल लगाया था, उस पर भी बुलडोजर चला दिया गया। ऐसे में प्रभावित किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

जमीन में कब्जा कर आवास बनाने के नाम पर परिवार को गांव से किया बहिष्कृत, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पिता



मंगलवार को शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मगरलोड ब्लाक के ग्राम पालवाड़ी के किसानों ने बताया कि गांव में 15 किसानों की करीब ३० एकड़ जमीन को विशाखापटनम सिक्स-लेन सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किया है। प्रभावित किसान सुरेन्द्र नेताम, जीवराखन मरकाम, कृपाराम मरकाम ने बताया कि पालवाड़ी के किसान सालभर से मुआवजा के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं। कभी तहसील दफ्तर तो कभी एसडीएम और कलेक्ट्रेट जाते हैं, फिर भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।

यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार की खुली पोल, बूढ़ातालाब के गार्डन की धसकी जमीन, 12 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

किसानों ने बताया कि गांव में ट्यूबवेल, डबरी, विद्युत पोल, तार व अन्य पानी का स्त्रोत वाली जमीन को अधिग्रहित कर लेने से किसानों के समक्ष चिंता बढ़ गई हैं, क्योंकि पालवाड़ी को छोड़कर आसपास के गांव बेधवापथरा, सारंगपुरी, खैरभर्री, कोटरवाही आदि गांवों के प्रभावित किसानों को मुआवजा बांट दिया गया है, सिर्फ उनके साथ ही क्यों भेदभाव किया जा रहा है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में उर्मिला बाई, तीजूराम, फगनी बाई, माधव राम, अगरो बाई आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें

तनाव से बचना है तो मन को दोस्त बनाएं, ब्रह्माकुमार शक्तिराज ने बताए बीमारियों से बचने के तरीके

फसल में चलाया बुलडोजर

महिला किसान अगरौतीन बाई, समारी बाई, अक्तूराम बाई, सुरेश कुमार ने बताया कि बार-बार दफ्तरों का चक्कर काटने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने अपने जीवन यापन के लिए खेत में धान की फसल लगा दिया। खेतों में धान का पौधा सम्हलते ही भारतमाला परियोजना के काम में लगे टीम द्वारा उनकी खेतों में बुलडोजर चलाकर फसल को बर्बाद कर दिया।
यह भी पढ़ें

टेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

..तो करेंगे आंदोलन

किसान भगवान सिंह, रामप्रसाद, गोपीचंद, निर्भय राम का कहना है कि भारत सरकार की सड़क के लिए उनकी खेती-बाड़ी अधिग्र्रहित कर लिया, लेकिन सरकार ने उन्हें मुआवजा नहीं दिया। जब तक उनकी कीमती जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष करते रहेंगे।

Hindi News / Dhamtari / किसानों से जमीन ले कर नहीं दिया मुआवजा, फसलों पर भी चलाया बुलडोजर, कलेक्टर से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो