scriptटेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन | closed on the day of tender opening, dhamtari news | Patrika News
धमतरी

टेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

CG Dhamtari News : शहर में पीपीपी मोड़ में बनने वाले तीन शापिंग काम्लेक्स का निविदा खोलने की तिथि टालने से ठेकेदारों और पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया।

धमतरीJul 26, 2023 / 01:24 pm

Kanakdurga jha

टेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप,  धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

टेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

CG Dhamtari News : शहर में पीपीपी मोड़ में बनने वाले तीन शापिंग काम्लेक्स का निविदा खोलने की तिथि टालने से ठेकेदारों और पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया। निगम के समक्ष प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अधिकारियों पर निविदा की आड़ में अनियमितता बरने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

तनाव से बचना है तो मन को दोस्त बनाएं, ब्रह्माकुमार शक्तिराज ने बताए बीमारियों से बचने के तरीके

CG Dhamtari News : उल्लेखनीय है कि नगर निगम की आय का साधन बढ़ाने के लिए शहर में जालमपुर, रामपुर और सदर उत्तर वार्ड में तीन जगह पर शापिंग काम्पलेक्स बनाने की योजना बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड़ में बनना है अर्थात इसकी पूर्व में नीलामी कर दुकान आबंटित होने वाले किराएदारों की राशि से शांपिंग काम्लेक्स का निर्माण करना है। निगम प्रशासन की ओर से इसके लिए 24 जुलाई तक निविदा बुलाई गई थी। टेंडर नियम के मुताबिक 25 जुलाई को यह टेंडर खुलना था, लेकिन राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम ने ऐन समय पर इसे तीन दिनों के लिए आगे बढ़ाने का फरमान सुना लिया। इससे टेंडर में भाग लेने वाले ठेकेदार और भाजपा पार्षदों में रोष बढ़ गया और निगम दफ्तर के सामने ही धरना देकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

अमित जोगी ने राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस बाहरी लोगों को दे रही हीरा-सोना खनन का ठेका

CG Dhamtari News : नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा ने कहा कि निगम में टेंडर के नाम पर खेल खेला जा रहा है। नियमत: 24 जुलाई तक आवेदन मंगाने के बाद मंगलवार को टेंंडर खोलना था, लेकिन राजस्व अधिकारी ने बिना कोई वाजिब कारण बताए इसे टाल दिया। इसके लिए किसी तरह की कोई सूचना भी नहीं दिया गया और न ही दफ्तर के आगे कोई नोटिस चस्पा कर जानकारी प्रसारित किया गया। प्रदर्शनकारियों में पार्षद बिसन निषाद, दीपक गजेन्द्र, प्रकाश सिन्हा, श्यामा साहू, सरिता असाई, प्रार्ची सोनी समेत टेंडर में भाग लेने वाले ठेकेदार शामिल थे।
यह भी पढ़ें

अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस, जवानों की शहादत को याद कर नम हुई आंखें, देखें VIDEO

बिका 150 फार्म जमा हुआ 90
CG Dhamtari News : इधर, निगम सूत्रों का कहना है कि टेंडर के लिए 150 फार्म बिका है, जिसके लिए सोमवार तक 50 फार्म जमा हुआ। (आज मंगलवार की स्थिति में करीब 90 फार्म जमा हो चुका है। ऐसे में निगम के हित में टेंडर खोलने की तिथि में दो दिन और बढ़ा दिया गया है, ताकि काम्पीटिशन में निगम के फंड में राशि आए, जिससे निगम के कर्मचारियों को भी वेतन जारी करने में मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें

भ्रष्टाचार की खुली पोल, बूढ़ातालाब के गार्डन की धसकी जमीन, 12 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

किसी भी निविदा में यह शर्त रहती है कि तत्कालिक स्थितियों को देखते हुए उसका समय आगे बढ़ा सकते है। इस निविदा के लिए 150 फार्म बिके है, लेकिन फार्म कम जमा हुआ है। (dhamtari news) अब दो दिन इस टेंडर को खोला जाएगा।
– विनय पोयाम, कमिश्नर

Hindi News / Dhamtari / टेंडर खुलने के दिन ही हुआ बंद, लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, धरना पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो