शब्द थे यहां अंत में कुछ ठीक नहीं होता, अंत में सिर्फ अंतिम संस्कार होता है। इसके बाद सुबह दोनों माँ-बेटी की लाश फं दे पर लटकी मिली। स्टेटस देख लोग कयास लगा रहे कि शायद खुशबू डिप्रेशन में रही होगी। कोई कारण जरूर होगा। जिसके कारण इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। इधर घटना से (CG Suicide Case) परिवार सहित आसपास के लोग स्तब्ध हैं। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद जांच शुरू कर दी है।
CG Suicide Case: भाई के मौत से गम में थी
खुशबू शर्मा के भाई सन्नी मिश्रा की लाश 3 सितंबर 2023 को कोटाभर्री के पास संदिग्ध अवस्था में मिली थी। परिवार वालों ने जांच की मांग की थी। बताया गया कि भाई के मौत से वह गम में थी। परिवार के सहारा का चले जाने से काफ ी दुखी थी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। नौकरी छूटने से डिप्रेशन में थी
मृतिका के जीजा महेश शर्मा ने बताया कि खुशबू उसकी साली है। मायके में अपने माँ के साथ 10 वर्षो से रह रही थी। पति से 6 साल पहले ही तलाक हो गया था। खुशबू निजी स्कूल में टीचर थी। करीब 10 दिन पहले ही उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। नौकरी छूटने और भाई की मौत से डिप्रेशन में रहा करती थी। घर में किसी से भी कोई विवाद नहीं हुआ है।
CG Suicide Case: जीजा ने दी पुलिस को सूचना
बुधवार देर रात कोतवाली पुलिस को बनियापारा निवासी महेश शर्मा ने सूचना दी कि शिवचौक निवासी खुशबू शर्मा ने दरवाजा बंद कर दिया है। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। दरवाजा तोड़कर अंदर देखने पर गली के सीलिंग के ऊपर खुशबू शर्मा अपनी बेटी (CG Suicide Case) अंतरा शर्मा के साथ फं दे पर लटकते मिली है। पुलिस ने रात में ही शव को उतार लिया और कमरे को सील कर दिया। गुरुवार सुबह शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।