scriptCG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान | CG News : Son Ravi in the footsteps of his father, came second in the | Patrika News
धमतरी

CG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान

Dhamtari news : धमतरी जिले के कुरूद नगर के प्रतिष्ठित परिवार के रवि को शुरु से ही घर में पढऩे-लिखने का माहौल मिला । वे प्रारंभिक शिक्षा में ही अपनी प्रतिभा दिखाने लगे थे और जैसे पढ़ाई आगे बढ़ती गई वे न केवल अच्छे नंबरों से परीक्षा पास करते रहे बल्कि अपने सहयोगियों से हमेशा आगे रहते थे। यही कारण रहा कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने में सफल हुए।

धमतरीJan 07, 2023 / 01:07 pm

Shiv Singh

CG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC  की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान

CG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान

धमतरी. Dhamtari news : जिले के कुरूद नगर के प्रतिष्ठित नागरिक गोपाल प्रसाद अग्रवाल व स्वाति अग्रवाल के पुत्र रवि अग्रवाल (ravi agarwal) ने यूपीएससी आईईएस वर्ष-2022 (UPSC IES-2022 exam) में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल कुरूद को अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि रवि ने वर्ष-2018 में वीएन्रआइटी नागपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री बीटेक (Btech) हासिल की थी।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh IT Raid : कारोबारियों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, सोना-चांदी और स्वर्ण जडि़त डायमंड ज्वेलरी सहित मिलीं ये बेशकीमती चीजें

रवि ने डेढ़ वर्षों तक एलएनटी कंस्ट्रक्शन (L&T) में कार्य किया और वर्तमान में रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत डीएफसीसीआईएल में जूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) के पद पर कार्यरत हैं। रवि अग्रवाल के पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल कोल इंडिया (Coal India Limited ) से महाप्रबंधक ( GM )के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। रवि अग्रवाल (ravi agarwal) अपनी सफलता का श्रेय मेहनत के साथ परिवारजनों को देते हैं, जिनके सतत प्रोत्साहन से उसने इस ऊंचाई को प्राप्त करने में सफलता पाई। इस उपलब्धि पर अग्रवाल समाज माहेश्वरी समाज समेत सुभाष अग्रवाल, नवल किशोर केला, रमेश केला, विजय केला, अजय केला, सुचिता अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hindi News / Dhamtari / CG News : पिता के नक्शेकदम पर बेटा रवि, UPSC की परीक्षा में देश भर में आया दूसरा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो