धमतरी की अन्य ख़बरे…
शादी तय कर देने से नाराज युवती ने दे दी अपनी जान
धमतरी। शादी तय होने से नाराज एक युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में उसे मसीही अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अस्पताल पुलिस के मुताबिक अर्जुनी थाना के ग्राम मोंगरागहन निवासी हस्तिना सोरी (24) पिता शिवनारायण की बीते दिनों शादी तय हुई थी। इस बात से वह नाराज थी और अपने पिता समेत परिजनों से वह इस शादी के खिलाफ होने की बात स्पष्ट रूप से बता दिया था।
रविवार को सुबह 8 बजे पिता ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह और गुस्सा होकर अपने कमरे में चली। अंदर से कमरे को बंद करने के बाद उसने जहर सेवन कर लिया। परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे लेकर मसीही अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी युवक से प्रेम करती थी तथा उसे से ब्याह करना चाहता था। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।