scriptCG News: ऋतुराज रघुवंशी ने लिया धमतरी कलेक्टर का चार्ज | CG News: Rituraj Raghuvanshi took charge of Dhamtari collector | Patrika News
धमतरी

CG News: ऋतुराज रघुवंशी ने लिया धमतरी कलेक्टर का चार्ज

CG News: आईएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

धमतरीJan 17, 2023 / 05:12 pm

CG Desk

Rituraj Raghuvanshi took charge of Dhamtari collector

Rituraj Raghuvanshi took charge of Dhamtari collector

CG News: धमतरी (Dhamtari News) ज़िले के 18 वें कलेक्टर के रूप में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि धमतरी के नए कलेक्टर रघुवंशी बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत महासमुंद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे आयुक्त नगर निगम भिलाई भी रहे हैं। धमतरी कलेक्टर बनने से पहले वे नारायणपुर ज़िले में कलेक्टर के तौर पदस्थ रहे हैं।

धमतरी की अन्य ख़बरे…
शादी तय कर देने से नाराज युवती ने दे दी अपनी जान
धमतरी। शादी तय होने से नाराज एक युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। गंभीर अवस्था में उसे मसीही अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अस्पताल पुलिस के मुताबिक अर्जुनी थाना के ग्राम मोंगरागहन निवासी हस्तिना सोरी (24) पिता शिवनारायण की बीते दिनों शादी तय हुई थी। इस बात से वह नाराज थी और अपने पिता समेत परिजनों से वह इस शादी के खिलाफ होने की बात स्पष्ट रूप से बता दिया था।

रविवार को सुबह 8 बजे पिता ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो वह और गुस्सा होकर अपने कमरे में चली। अंदर से कमरे को बंद करने के बाद उसने जहर सेवन कर लिया। परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे लेकर मसीही अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह किसी युवक से प्रेम करती थी तथा उसे से ब्याह करना चाहता था। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Dhamtari / CG News: ऋतुराज रघुवंशी ने लिया धमतरी कलेक्टर का चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो