उल्लेखनीय है कि पिछले २५ मार्च को स्थानीय विवेकानंद वार्ड निवासी आंचल यादव पिता राकेश यादव की लाश ग्राम घानापुरी (गुरूर) भिलाई नहर में तैरते हुए मिली थी। हाथ में टैटू के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की थी। पुलिस को दिए गए बयान में मृतिका की मां ममता यादव ने बताया कि २३ मार्च को रात करीब ९ बजे उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसके बाद वह अश्लील गाली देते हुए घर से निकली थी। पुलिस ने उसके इस बयान के बाद अपनी जांच शुरू कर दी।
एसपी बालोद एमएल कोटवानी पिछले दो दिनों से धमतरी में डेरा डालकर मामले की पड़ताल कर रहे थे। आईजी हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की पांच टीमें बनाई गई है। कुछ बिन्दु तय कर ये टीमें अपनी जांच करने के बाद संदेह की सुई उसके भाई सिद्धार्थ पर आकर टिकने लगी। पुलिस ने 28 मार्च की रात को उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। शनिवार को पुलिस ने ममता यादव से भी पूछताछ की है। पुलिस को संदेह है कि इस मामले में वह भी राजदार है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार काफी सुराग हाथ लगा है।
इसके बाद ही पुलिस को उस पर संदेह और बढ़ गया। पुलिस को दिए बयान में सिद्धार्थ ने बताया कि उसकी बहन संपत्ति के मामले में अनावश्यक हस्तक्षेप करती थी। और तो और वह उसकी सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीरों और विभिन्न लोगों से संबंध रखने के कारण भी काफी परेशान था।