पढ़ें ये खास खबर- नामी कंपनियों की पैकिंग कर यहां बेचा जा रहा था नकली तेल, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे थे यही तेल
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी
देवास जिले में कई केंद्रों पर हजारों की तादाद में परीक्षार्थी पहुंचे और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पर्चा हल किया। बता दें कि, प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को हुआ परीक्षा दो सत्रो में ली गई। पहले सत्र की परिक्षा सुबह 10 से 12 बजे ओर दुसरे सत्र की परिक्षा 2:15 से 4:15 बजे तक आयोजित कि गई, जिसमें कई केंद्रों पर परिक्षार्थी शामिल हुए, जिसके लिये जिले की अनेक केंद्रों पर परिक्षार्थी सुबह से पहुंचे और अपने-अपने पर्चे हल किये।
इस केन्द्र तक पहुंचने के लिये छात्रों ने डाली जोखिम में जान
इस दौरान परीक्षा केंद्रों सेनेटाईजर मास्क की व्यवस्था भी की गई। साथ ही, परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों के मोबाइल के साथ साथ अन्य सामग्री जप्त की गई। वहीं, मेंढकी चक स्थित शांति बाल निकेतन केंद्र ऐसा भी रहा जहां पर परीक्षार्थियों को कई समस्याओं का सामना करते हुए परीक्षा केंद्र तक जाना पड़ा। खास बात ये है कि, इस केंद्र पर पिछले 48 घंटों से हो रही निरंतर बारिश से खेत के रास्ते का उपयोग करते हुए रस्सी की मदद से परीक्षार्थियों को जलमग्न होते हुए परीक्षा हॉल तक जाते देखा गया, जिसके चलते नगर निगम और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा और परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा छोड़ने में मदद की गई। पीएससी के साथ-साथ जेईई के छात्रों ने भी एग्जाम दी। जिन्हें खेतों में से होकर गुजरना पड़ा।