Killer Father बेटी ने बात नहीं मानी तो पिता ने दाग दी गोली, मौके पर ही मौत इस दौरान कमलनाथ ने पीडि़त परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें, दुख की इस घड़ी में मै और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे, मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूं, जब तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
ताई के घर खाया यह मशहूर मिष्ठान्न, पैक कराकर भी ले गए शिवराज कमलनाथ ने मीडिया के बीच कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके, किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई ,यह सब सच सामने आ सके और पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ अरुण यादव, सज्जन वर्मा, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया सहित अन्य नेता भी थे।
मामा-भांजी के दाएं हिस्से में धड़कता है दिल, नाजुक इतने कि मौसम बदलते ही पड़ जाते हैं बीमार पीडि़त परिवार को 25 लाख की सहायता
इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीडि़त आदिवासी परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कही। वे मृतक बालक पवन और पूजा की मां नीतू का हाल जानने भी गए। नीतू घटनाक्रम के बाद से अस्वस्थ्य चल रही है।