scriptपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मांग— नेमावर हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच | Former Chief Minister Kamal Nath Nemavar Murder Case CBI Investigation | Patrika News
देवास

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मांग— नेमावर हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीडि़त आदिवासी परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कही

देवासJul 05, 2021 / 02:02 pm

deepak deewan

Former Chief Minister Kamal Nath Nemavar Murder Case CBI Investigation

Former Chief Minister Kamal Nath Nemavar Murder Case CBI Investigation

देवास. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नेमावर पहुंच कर घटित नृशंस व जघन्य हत्याकांड के पीडि़त आदिवासी परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने पीडि़त परिवार से चर्चा कर इस हत्याकांड व घटना की विस्तृत जानकारी ली। पीडि़त परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की, आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं, उनसे पूछताछ तक नहीं की, किस प्रकार उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई, किस प्रकार अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा।
Killer Father बेटी ने बात नहीं मानी तो पिता ने दाग दी गोली, मौके पर ही मौत

इस दौरान कमलनाथ ने पीडि़त परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें, दुख की इस घड़ी में मै और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे, मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूं, जब तक पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
ताई के घर खाया यह मशहूर मिष्ठान्न, पैक कराकर भी ले गए शिवराज

कमलनाथ ने मीडिया के बीच कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके, किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई ,यह सब सच सामने आ सके और पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ अरुण यादव, सज्जन वर्मा, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, विक्रांत भूरिया सहित अन्य नेता भी थे।
मामा-भांजी के दाएं हिस्से में धड़कता है दिल, नाजुक इतने कि मौसम बदलते ही पड़ जाते हैं बीमार

पीडि़त परिवार को 25 लाख की सहायता
इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीडि़त आदिवासी परिवार को 25 लाख रुपए देने की बात कही। वे मृतक बालक पवन और पूजा की मां नीतू का हाल जानने भी गए। नीतू घटनाक्रम के बाद से अस्वस्थ्य चल रही है।

Hindi News / Dewas / पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मांग— नेमावर हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच

ट्रेंडिंग वीडियो