शुरुआत में बीजेएस ने जीती थी सीट
1957 के चुनाव से बात की जाए तो शुरुआत में यहां बीजेएस का कब्जा रहा। 1957 में बीजेएस के भागीरथ सिंह ने चुनाव जीता था। इसके बाद 1962 में दोबारा भागीरथ सिंह जीते, 1967 में बीजेएस के खाेबचंद ने जीत दर्ज की। इसके बाद 1972 में पहली बार सोनकच्छ सीट कांग्रेस के कब्जे में आई और यहां से बापूलाल किशनलाल ने जीत दर्ज की। इसके बाद 1977 में फिर यह सीट कांग्रेस की झोली से फिसल गई और यहां से जेएनपी के देवीलाल रायकवाल ने जीत दर्ज की।
1985 में जीते वर्मा, 1990 में कटा टिकट
1980 में बापूलाल मालवीय के विधायक बनने के बाद 1985 में कांग्रेस ने यहां इंदौर के सज्जनसिंह वर्मा को पहली बार मैदान में उतारा और इस चुनाव में वर्मा ने जीत दर्ज की। 1990 में उनका टिकट काटकर फिर से बापूलाल मालवीय को टिकट दिया गया। हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस हार गई और भाजपा के कैलाश दायमा विधायक बने। 1993 में फिर कांग्रेस ने वर्मा को मौका दिया लेकिन वर्मा यहां से चुनाव हार गए और भाजपा के सुरेंद्र वर्मा विजयी हुए। इसके बाद 1998 में फिर वर्मा मैदान में उतरे और चुनाव जीते। 2003 व 2008 में भी वर्मा यहां से विधायक बने।
2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने वर्मा को देवास-शाजापुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाया। इसमें वर्मा जीते तो उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सोनकच्छ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस ने वर्मा के भाई अर्जुन वर्मा को प्रत्याशी बनाया। वहीं भाजपा ने पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के पुत्र राजेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा। भाजपा के राजेंद्र वर्मा विजयी रहे। 2013 में हुए विधानसभा में फिर राजेंद्र वर्मा व अर्जुन वर्मा आमने-सामने हुए और भाजपा के राजेंद्र ने जीत दर्ज की।
2018 में 7 साल बाद भाजपा से जीती सीट
करीब साढ़े सात साल भाजपा के कब्जे में रहने के बाद सोनकच्छ विधानसभा फिर कांग्रेस के पास आ गई। इस चुनाव में कांग्रेस से सज्जनसिंह वर्मा मैदान में उतरे और भाजपा ने फिर राजेंद्र वर्मा को मौका दिया। इस चुनाव में फिर वर्मा ने इस सीट को जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल दिया।
ये रहे अब तक विधायक
– 1957: भागीरथ सिंह : बीजेएस
– 1962: भागीरथ सिंह: बीजेएस
– 1967: खोबचंद: बीजेएस
– 1972: बापूलाल किशनलाल, कांग्रेस
– 1977: देवीलाल रायकवाल बुलचंद, जेएनपी
– 1980: बापूलाल किशन लाल मालवीय, कांग्रेस (आई)
– 1985: सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस
– 1990: कैलाश, भाजपा
– 1993: सुरेंदर वर्मा, भाजपा
– 1998: सज्जनसिंह वर्मा, कांग्रेस
– 2003: सज्जनसिंह वर्मा, कांग्रेस
– 2008: सज्जनसिंह वर्मा, कांग्रेस
– 2010 उनचुनाव राजेन्द्र वर्मा भाजपा
– 2013: राजेंद्र फूलचंद वर्मा, भाजपा
– 2018: सज्जनसिंह वर्मा, कांग्रेस
ये भी पढ़ें : मतदान से सात दिन पहले घर पहुंच जाएगी वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप, लेकिन ध्यान दें साथ लाना होगी ये IDये भी पढ़ें : इस बार शरद पूर्णिमा पर नहीं बरसेगा अमृत, चांदनी में नहीं यहां रखी जाएगी खीर?