scriptइंस्टाग्राम पर मिली महिलाओं का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में कर लीं शादी…पतियों से क्यों हुआ मोहभंग | The love of the women they met on Instagram blossomed and they got married in a temple… | Patrika News
देवरिया

इंस्टाग्राम पर मिली महिलाओं का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में कर लीं शादी…पतियों से क्यों हुआ मोहभंग

देवरिया में दो महिलाओं की शादी का मामला चर्चाओं में है। दोनों महिला का कहना है कि दोनों अपने तंग आ चुकी थीं और अलग रह रही थीं। दोनों को आपस में प्यार हो गया और अब दोनों ने शादी कर ली है।

देवरियाJan 24, 2025 / 12:35 pm

anoop shukla

देवरिया जिले में एक अनोखा मामला आया यहां दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में दो शादीशुदा महिलाओं ने गुरुवार को आपस में शादी कर ली। दोनो की कहानी एक ही थी , दोनो हो पतियों से प्रताड़ित थी। शादी के बाद इन महिलाओं ने कहा कि अब वे एक दूसरे से कभी अलग नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें

दरिंदगी की इंतहा…2 छोटी बहनों का गला काटा फिर चाचा-चाची को किया लहूलूहान

दोनों महिलाएं थीं पतियों के उत्पीड़न की शिकार

दोनों महिलाओं ने बताया कि उनके पति उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। एक महिला का कहना है कि उसके पति का शराब पीने की आदत थी और वह उसे रोज मारपीट करता था। इस उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके में रहने लगी। वहीं दूसरी महिला ने बताया कि उसका पति भी शराब पीता था और आए दिन विवाद से तंग होकर वह अकेले रहने लगी।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, प्यार में बदल गई…बन गईं हमसफर

यहां से दोनों महिलाओं की कहानी में नया मोड़ आया. इंस्टाग्राम पर इनकी दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे ये एक-दूसरे के बेहद करीब आ गईं। दोनो ने एक दूसरे से अपना दर्द साझा किया और एक-दूसरे के प्यार में खो गईं। आखिर में 23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचीं। यहां, दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली।उन्होंने कहा कि अब वे एक-दूसरे के साथ हमेशा रहेंगी और कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता. हालांकि, उनके पास अभी अपना घर नहीं है, लेकिन वे किराए पर घर लेकर एक नई शुरुआत करेंगी।

Hindi News / Deoria / इंस्टाग्राम पर मिली महिलाओं का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में कर लीं शादी…पतियों से क्यों हुआ मोहभंग

ट्रेंडिंग वीडियो