SDM कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा था कब्जा
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच हरैया लाला में मस्जिद के बगल में कस्बे के रहने वाले मैनेजर यादव की भूमि है। एसडीएम न्यायालय के आदेश पर कुछ माह पहले सीमाकंन कर पत्थर गाड़ा गया था, लेकिन वहां मौजूद लोग कब्जा नहीं होने दे रहे थे। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम दिव्या मित्तल से की थी।
निर्माण करने करने के दौरान रोकने पहुंची महिलाएं
शुक्रवार को DM देवरिया दिव्या मित्तल के निर्देश पर तहसीलदार अलका सिंह, राजस्व कर्मचारियों और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। भूमि सीमाकंन कर निर्माण कार्य कराने को कहा। पैमाइश के बाद नींव की खोदाई करते समय वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की। इसी बीच पथराव शुरू हो गया और भगदड़ मच गई।
पुलिस और राजस्व टीम पर हमला, CO ने कराया काबिज
महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर भी हमला किया। पुलिस और राजस्व टीम के करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में हल्का लेखपाल अजय चौधरी ने कोतवाली पुलिस को राजस्व टीम को रोकने तथा साजिश के तहत अपनी ही झोपड़ी में आग लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर दी है। आग लगने के बाद सीओ दीपक शुक्ला खुखुंदू, सलेमपुर लार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया और संबंधित भूमि को कब्जा कराया।