कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी यानी धीरज पटेल और रितिक यादव बाइक से तरकुलवा क्षेत्र के सिरसिया गोठा की तरफ जा रहे थे। रात तकरीबन 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डाली तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपी धीरज के बाएं और रितिक के दाएं पैर में गोली लगने की खबर है। दोनों के पास एक-एक तमंचे भी बरामद हुए हैं। दोनों मेडिकल काॅलेज में भर्ती हैं जहां उनकी स्थिति खतरे के बाहर है।
क्या है पूरा मामला
पिछले शुक्रवार को स्कूल से वापस घर जा रही दो छात्राओं से बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। उनका अपहरण करने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग खड़े हुए। मामले में पुलिस ने देर रात एक संदिग्ध को पकड़ लिया था। आरोपियों की सिरसिया गोठा मार्ग पर जाने की सूचना मिली थी। तत्काल टीमें भेज दी गईं। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। -दीपेंद्र नाथ चौधरी, एएसपी