DM देवरिया ने सभी को दी बधाई
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए IGRS के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव और उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित तहसील प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासन की नीति के अनुसार IGRS प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। IGRS प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा की जा रही है। शिकायतों के निस्तारण में जन अपेक्षाओं के अनुरूप और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की अन्य तहसीलें भी देवरिया सदर से प्रेरित होकर IGRS निस्तारण में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
जानें कैसे तय होती है रैंकिंग
IGRS रैंकिंग का निर्धारण जन शिकायतों के निस्तारण के आधार पर किया जाता है। इन शिकायतों में जिलाधिकारी जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ, सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण के आधार पर किया जाता है। जिन शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं होता है, उन्हें सी श्रेणी में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाता है। जिसके तहत 24 घंटे से 15 दिन के बीच शिकायतों के निस्तारण का प्रावधान है।