एक के बाद एक तीन बाइको में मारी टक्कर
तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले दिलीप पुत्र विभूति की चाची की तबीयत खराब है। वह गोरखपुर स्थित किसी अस्पताल में भर्ती हैं। दिलीप अपने मित्र साहिल पुत्र समीर के साथ बाइक से भोजन लेकर गोरखपुर जा रहे थे। अभी वह पोखरभिंडा के समीप पहुंचे थे कि अचानक दूसरे लेन में तेज रफ्तार पिकअप आ गई और बाइक में ठोकर मारने के साथ ही पीछे चल रही तीन और बाइक में भी ठोकर मार दिया।जिससे दिलीप, साहिल के साथ ही दूसरे बाइक पर सवार रत्नेश उर्फ गोलू निवासी पोखरभिंडा थाना गौरीबाजार, रत्नेश के जीजा राजू प्रसाद निवासी जंगल ठकुरही थाना कोतवाली रुद्रपुर, रत्नेश यादव निवासी जमुआ थाना उभांव जिला बलिया समेत सात लोग घायल हो गए।
दो की हालत गंभीर, तीन की मौत
सभी को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने रत्नेश उर्फ गोलू, दिलीप, साहिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि रत्नेश यादव व राजू प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मेडिकल कालेज सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सदर कोतवाल दिलीप सिंह भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।
घटना की जानकारी होते ही अधिकारियों का लगा है जमावड़ा
घटना की जानकारी होते हैं एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, क्षेत्राधिकार सदर संजय रेड्डी और रुद्रपुर के सीओ अंशुमन श्रीवास्तव इमरजेंसी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लिया। इससे पूर्व एसडीम विपिन द्विवेदी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव घटनास्थल पर भी पहुंचे थे। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचकर घटना की जानकारी ली।